advertisement
बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए. अररिया लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने एकबार फिर प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं कांग्रेस ने भभुआ विधानसभा सीट से शंभु पटेल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे आरजेडी ने पहले ही अररिया से सरफराज आलम और जहानाबाद से सुदय यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि इस चुनाव में दोनों गठबंधनों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. राज्य की अररिया लोकसभा सीट तथा भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 11 मार्च को मतदान होना है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी चार दिवसीय जापान यात्रा के लिए सोमवार को टोक्यो पहुंचे. उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा की. नीतीश ने इस आबे को बिहार आने का निमंत्रण भी दिया.
उन्होंने कहा कि जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीके) के माध्यम से पटना को गया, बोधगया, राजगीर, नालंदा को जोड़ने का काम चल रहा है, जिसे वैशाली तक बढ़ाने की आवश्यकता है. इससे इसकी प्रासंगिकता और बढ़ेगी तथा लोगों को सभी बौद्ध स्थलों की यात्रा करने में सुविधा होगी तथा दोनों देशों के बीच पर्यटन की संभावना को बल मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो का डीपीआर एवं नालंदा विश्वविद्यालय में जापान के सहयोग को लेकर उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ विस्तार से चर्चा होगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा में इस साल परीक्षार्थी जूता-मोजा (जुराब) पहनकर नहीं आ सकेंगे. बीएसईबी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षा भवन में उन्हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया जाएगा जो चप्पल पहनकर आएंगे.
उन्होंने ने कहा, "अगर कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर आएगा तो उससे परीक्षाहॉल के बाहर ही जूता-मोजा उतरवा लिया जाएगा. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी को सिर्फ एडमिट कॉर्ड और पेन व पेंसिल ही ले जाने की अनुमति होगी. प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच की जाएगी." इस साल 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में 17.68 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
जेडीयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की 'न्याय यात्रा' पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद की भ्रष्टाचार की विरासत संभालने के लिए उनके पुत्र तेजस्वी प्रसाद जी 'दांवपेंच' सीख रहे हैं, यही कारण है कि कांग्रेस की घुड़की के सामने पूरा राजद दंडवत हो रहा है. इसी घुड़की के कारण आरजेडी को उपचुनाव में कांग्रेस के लिए भभुआ सीट भी छोड़नी पड़ी.
पूर्व में आरजेडी ने बिहार की तीनों सीटों अररिया लोकसभा सीट तथा भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घेषणा की थी, जहां उपचुनाव होने वाले हैं. नीरज कुमार ने कहा, "जीएसटी (गुंडा सर्विस टैक्स) वसूलने के लिए आरजेडी की विरासत संभाल रहे तेजस्वी, आज अपनी फर्जी न्याय यात्रा के तहत मधुबनी में हैं.
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के 13 सर्वाधिक पिछड़े जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के कामकाज की समीक्षा की. सरकार देश के 115 सर्वाधिक पिछड़े जिलों का रूपांतरण करने पर ध्यान केन्द्रित किया है ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि स्कीम का लाभ उनतक पहुंचे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गरीब लाभार्थियों को सब्सिडी प्राप्त खाद्यान्न की आसानी से बिक्री के लिहाज से जरूरी पीडीएस की दुकानों के आधुनिकीकरण, एफसीआई के गोदामों तथा अन्य जरूरी आधारभूत ढांचों के निर्माण के बारे में मंत्री ने चर्चा की. बिहार के 13 सर्वाधिक पिछड़े जिलों में से पांच नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं और बाकी जिले सामाजिक आर्थिक संकेतकों पर पिछड़े
(इनपुटः PTI और IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)