Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः अररिया-जहानाबाद में RJD का कब्जा बरकरार, लालू पर फैसला आज

Qपटनाः अररिया-जहानाबाद में RJD का कब्जा बरकरार, लालू पर फैसला आज

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार से संबंधित सभी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार से संबंधित सभी बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार से संबंधित सभी बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

अररिया-जहानाबाद में RJD, भभुआ में BJP की जीत

बिहार में हुए उपचुनाव में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट आरजेडी की झोली में गयी है, जबकि भभुआ से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की.

अररिया से आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम ने बीजेपी के प्रदीप सिंह को 61788 मतों से हराया. सरफराज को 509334 वोट मिले वहीं प्रदीप सिंह ने 447546 वोट हासिल किए. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने जेडीयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा को 35333 मतों से हराया. यादव को 76598 वोट मिले, वहीं शर्मा को 41265 वोट हासिल हुए.

भभुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय ने कांग्रेस उम्मीदवर शंभू पटेल को 14866 मतों से हराया. पिछले चुनावों में भी अररिया और जहानाबाद में आरजेडी का ही कब्जा था, जबकि भभुआ में बीजेपी का.

चारा घोटाला: चौथे मामले में लालू पर फैसला आज

चारा घोटाला मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से जुड़े चौथे मामले में आज सजा का ऐलान किया जाएगा. यह मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है.

लालू प्रसाद के अलावा, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और 30 अन्य भी आरोपी हैं. लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पहले मामले में साल 2013 में पांच साल की सजा सुनाई गई थी.
चारा घोटाला मामले में जेल में कैद हैं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (फोटो: PTI)

इस घोटाले के दूसरे मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था और 6 जनवरी को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी. तीसरे मामले में उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के लिए 24 जनवरी को दोषी ठहराया गया था और पांच साल की सजा दी गई. लालू को अब इस घोटाले से जुड़े रांची और पटना मामले में सुनवाई का सामना करना है.

बिहार के विकास पर नीति आयोग के अधिकारियों से चर्चा

राज्य में विकास कार्यों को लेकर मंत्रियों ने नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उनकी यह बैठक केन्द्र सरकार के देश के 115 पिछड़े जिलों को विकसित करने की कोशिशों का हिस्सा है.

इन पिछड़े जिलों में से 13 जिले बिहार में हैं. इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचा जैसे क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विकास कार्यो पर अधिक जोर दिया जा रहा है.

केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि उन्होंने कई विकास योजनाओं की समीक्षा की और 22 मार्च को फिर से नीति आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि कुछ योजनाओं को लागू करने के लिए उसमें कुछ लचीलापन लाया जाना चाहिये. इस बैठक में बिहार से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिहं, रामकृपाल यादव ने भी हिस्सा लिया.

(इनपुटः PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उर्दू TET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

पटना में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे उर्दू टीईटी आवेदकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोग घायल भी हो गए. ये लोग सायंस कॉलेज से मार्च निकालकर राजभवन जाना चाह रहे थे पर पुलिस ने इन्हें करगिल चौक पर ही रोक दिया. इससे अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए. इसी दौरान पुलिस से तीखी बहस और फिर झड़प शुरू हो गई. अभ्यर्थी सड़क पर ही बैठ गए. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. काफी देर के बाद भी जब अभ्यर्थी सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

दरअसल बिहार बोर्ड की ओर से 2013 में स्पेशल उर्दू टीईटी परीक्षा ली गई थी. इसमें काफी छात्र पास हो गए थे. वहीं गलत सवालों की वजह से काफी छात्र प्रभावित हुए थे. इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें 13 प्रश्नों को हटाकर रिजल्ट जारी किया गया था. इसके बाद 12 हजार अभ्यर्थियों के नाम रिजल्ट से हटा दिये गए थे. तभी से रिजल्ट में नाम शामिल करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

सोर्सः हिन्दुस्तान

राज्य के 32 अधिकारियों को प्रमोट कर बनाया गया IAS

बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 32 अधिकारियों को आईएएस रैंक में प्रमोट किया गया है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. प्रमोशन पाने वालों में 2013 से 2015 बैच के अधिकारी शामिल हैं.

इसमें 2013 बैच से 11, 2014 बैच से 15 और 2015 बैच से 6 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन पाने वाले में संवर भारती, मो मंजूर अली, दुर्गेश नंदन, राधा किशोर झा, डॉ श्यामल किशोर पाठक, शिव शंकर मिश्रा, खुर्शीद आलम खान, अरुण प्रकाश, कुमार अरुण प्रकाश, भारत कुमार दुबे और रत्नेश कुमार शामिल हैं.

सोर्सः प्रभात खबर

ये भी पढे़ं- बिहार उपचुनाव नतीजे: अररिया, जहानाबाद में RJD, भभुआ में BJP की जीत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT