advertisement
बिहार में हुए उपचुनाव में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट आरजेडी की झोली में गयी है, जबकि भभुआ से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की.
भभुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय ने कांग्रेस उम्मीदवर शंभू पटेल को 14866 मतों से हराया. पिछले चुनावों में भी अररिया और जहानाबाद में आरजेडी का ही कब्जा था, जबकि भभुआ में बीजेपी का.
चारा घोटाला मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से जुड़े चौथे मामले में आज सजा का ऐलान किया जाएगा. यह मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है.
इस घोटाले के दूसरे मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था और 6 जनवरी को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी. तीसरे मामले में उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के लिए 24 जनवरी को दोषी ठहराया गया था और पांच साल की सजा दी गई. लालू को अब इस घोटाले से जुड़े रांची और पटना मामले में सुनवाई का सामना करना है.
राज्य में विकास कार्यों को लेकर मंत्रियों ने नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उनकी यह बैठक केन्द्र सरकार के देश के 115 पिछड़े जिलों को विकसित करने की कोशिशों का हिस्सा है.
केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि उन्होंने कई विकास योजनाओं की समीक्षा की और 22 मार्च को फिर से नीति आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि कुछ योजनाओं को लागू करने के लिए उसमें कुछ लचीलापन लाया जाना चाहिये. इस बैठक में बिहार से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिहं, रामकृपाल यादव ने भी हिस्सा लिया.
(इनपुटः PTI)
पटना में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे उर्दू टीईटी आवेदकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोग घायल भी हो गए. ये लोग सायंस कॉलेज से मार्च निकालकर राजभवन जाना चाह रहे थे पर पुलिस ने इन्हें करगिल चौक पर ही रोक दिया. इससे अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए. इसी दौरान पुलिस से तीखी बहस और फिर झड़प शुरू हो गई. अभ्यर्थी सड़क पर ही बैठ गए. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. काफी देर के बाद भी जब अभ्यर्थी सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
दरअसल बिहार बोर्ड की ओर से 2013 में स्पेशल उर्दू टीईटी परीक्षा ली गई थी. इसमें काफी छात्र पास हो गए थे. वहीं गलत सवालों की वजह से काफी छात्र प्रभावित हुए थे. इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें 13 प्रश्नों को हटाकर रिजल्ट जारी किया गया था. इसके बाद 12 हजार अभ्यर्थियों के नाम रिजल्ट से हटा दिये गए थे. तभी से रिजल्ट में नाम शामिल करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
सोर्सः हिन्दुस्तान
बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 32 अधिकारियों को आईएएस रैंक में प्रमोट किया गया है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. प्रमोशन पाने वालों में 2013 से 2015 बैच के अधिकारी शामिल हैं.
इसमें 2013 बैच से 11, 2014 बैच से 15 और 2015 बैच से 6 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन पाने वाले में संवर भारती, मो मंजूर अली, दुर्गेश नंदन, राधा किशोर झा, डॉ श्यामल किशोर पाठक, शिव शंकर मिश्रा, खुर्शीद आलम खान, अरुण प्रकाश, कुमार अरुण प्रकाश, भारत कुमार दुबे और रत्नेश कुमार शामिल हैं.
सोर्सः प्रभात खबर
ये भी पढे़ं- बिहार उपचुनाव नतीजे: अररिया, जहानाबाद में RJD, भभुआ में BJP की जीत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)