advertisement
बिहार के मुजफ्फरपुर में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. उनके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मामला दर्ज कराया है. हाल ही में ठाकरे ने अपनी एक जनसभा में हिंदीभाषी लोगों को संबोधित किया था. शिकायत करने वालीं तमन्ना का कहना है कि मैंने कई चैनलों में देखा, राज ठाकरे ने कहा है कि हिंदी देश की राष्ट्रीय भाषा नहीं है. ऐसा कर उन्होंने इस भाषा का अपमान किया है.
इससे सभी हिंदी प्रेमियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) आरती कुमारी सिंह की अदालत में यह मामला दर्ज करवाया. इस मामले पर 12 दिसंबर को सुनवाई होगी. बता दें कि राज ठाकरे ने हिंदी में भाषण देकर बिहार और यूपी से आए लोगों को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने राज्य सरकारों को पलायन के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने सोमवार को शेल्टर होम में हुए शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के दो करीबी सहयोगियों की सीबीआई रिमांड तीन दिनों तक के लिए बढ़ा दी है. स्पेशल पॉस्को कोर्ट के न्यायाधीश आर पी तिवारी ने ब्रजेश की करीबी सहयोगी मधु कुमारी और उनके बालिका गृह के डॉक्टर अश्विनी की सीबीआई रिमांड तीन दिनों तक के लिए और बढ़ा दी. जज ने पिछले शुक्रवार को भी इन तीनों की सीबीआई रिमांड तीन दिन बढ़ाकर सोमवार तक तय की थी. बता दें कि मधु और अश्विनी 21 नवंबर से सीबीआई की हिरासत में हैं. बिहार के शेल्टर होम में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ हुई रेप की घटना की जांच चल रही है.
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार शाम पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गया. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि रामकृष्ण नगर और कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास इलाके में एक स्कूल के नजदीक नामी अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम छापेमारी करने पहुंच गई.
लेकिन अपराधियों ने अचानक पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. अचानक हुई इस गोलाबारी में एक पुलिस कॉन्सटेबल को गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी फरार हो गए. घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह रात को अपनी कटौना बाइपास रोड स्थित सीमेंट दुकान से अपने गांव गादी कटौना जा रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या के पीछे कारणों की जांच हो रही है. अभी कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है. इस पूरे मामले को भूमि विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)