Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: बाढ़ग्रस्त इलाकों में CM का दौरा, विपक्ष के निशाने पर नीतीश

Qपटना: बाढ़ग्रस्त इलाकों में CM का दौरा, विपक्ष के निशाने पर नीतीश

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो: Altered by Quint hindi)

advertisement

CM नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई दौरा

सीएम नीतीश कुमार राज्य में बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रविवार को उन्होंने पहले सीनियर अफसरों के साथ हाई लेवल बैठक की और उसके बाद उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया.

सीएम ने सभी अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने, जहां-जहां जरूरत है वहां रिलीफ कैंप और कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर भी समुचित ध्यान रखने की विशेष निर्देश दिया गया है.

दवाइयों की व्यवस्था के साथ-साथ पशुओं के लिए चारे की भी समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

बाढ़ से बेहाल बिहार, तेजस्वी ने CM पर साधा निशाना

बिहार के साथ नेपाल के दक्षिणी हिस्सों में हो रही बारिश के कारण बाढ़ का पानी उत्तर बिहार के इलाकों में बढ़ने लगा है. बिहार की सभी बड़ी नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दिख रही है. ऐसे में अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बाढ़ की विभीषिका से निपटने के सरकारी दावों की कलई पहले हफ्ते ही खुल गई. दावे अपनी जगह हैं और “सुशासन” की दीमकों की कमाई अपनी जगह. हर साल बाढ़ राहत और बचाव, तटबंध निर्माण, पुनर्वास के नाम पर अरबों के घालमेल और बंदरबांट “सुशासन” की पहचान जो है. CM अब प्रकृति को दोषी ठहराएंगे.’’

रविवार को एक के बाद एक ट्वीट में तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, लेकिन नीतीश कुमार प्रकृति को दोष देने की तैयारी में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में बाढ़ से करीब 18 लाख लोग प्रभावित

बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. बाढ़ के चलते राज्य के 9 जिलों में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 18 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश राज्य की पांच नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

कुल 4 मौतों में अररिया में 2 लोगों की, जबकि शिवहर और किशनगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य के 9 जिलों- शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के 55 प्रखंडों में बाढ़ से कुल 17,96,535 की आबादी प्रभावित हुई है.

सबसे ज्यादा सीतामढ़ी जिला प्रभावित हुआ है. यहां करीब 11 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद अररिया में पांच लाख लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं. प्रभावित जिलों में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 13 दल तैनात किए गए हैं. प्रशासन ने 45,053 लोगों को शरण देने के लिए 152 राहत शिविर खोले हैं, जबकि 251 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है.

सुशील मोदी का तेजस्वी पर निशाना

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सरकार राहत और बचाव के मोर्चे पर अपने कर्तव्य का पालन करने में जुटी है, लेकिन लू और चमकी बुखार से मौतों के दौरान भी जो 33 दिन तक जनता के बीच से गायब रहे, जनहित के सवाल पूछने विधान सभा में नहीं आए, वे किसी बाढ़ पीड़ित इलाके में जाए बगैर अपने एसी कमरे में बैठ कर सोशल मीडिया के जरिए सरकार को कोसने में लग गए. लालू प्रसाद ने आईटीवाईटी कहकर जिस सूचना क्रांति का मजाक उड़ाया था, उस तकनीक के जरिए बेटों ने गरीबों के बीच जाए बिना राजनीति करने का आरामदायक रास्ता खोज लिया. वे इतने बड़े हो गए कि गरीबों से दूर हो गए. ’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT