Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: कोरोना के केस 4000 के पार, नीतीश के खिलाफ तेजस्वी का मोर्चा

Qपटना: कोरोना के केस 4000 के पार, नीतीश के खिलाफ तेजस्वी का मोर्चा

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 4000 के पार, अब तक 24 मौतें

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 4000 का आंकड़ा पार कर गई. मंगलवार को कोविड-19 के 151 नए मरीजों की पहचान हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,096 तक पहुंच गई. राज्य में कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 151 संक्रमितों की पहचान की गई.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया, "अब तक कुल 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 62 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,803 हो गई है."

उन्होंने दावा करते हुए कहा, "स्क्रीनिंग टीम प्रवासियों के घर पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है और ये भी देख रही है कि वे होम क्वारंटीन की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं या नहीं.

अब तक 3 लाख 54 हजार प्रवासी व्यक्तियों के घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. इनमें से अब तक 109 ऐसे व्यक्ति मिले हैं, जिनको खांसी, बुखार या फिर सांस लेने में कठिनाई की शिकायत है. सिम्टम्स वाले ऐसे प्रत्येक व्यक्ति की टेस्टिंग कराई जा रही है.

बिहार लौटने वाले मजदूरों के बैंक खाता जल्द खुलवाएं : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उन सभी प्रवासी मजदूरों के बैंक खाता खुलवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, जिनके पास अपना बैंक खाता नहीं है. उन्होंने कहा कि बैंक खाता खुलने के बाद उनके खातों में 1000 रुपये भेज दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को और दूसरे अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कामों की उच्चस्तरीय समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और साबुन का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडर्स और जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उनके बीच भी मास्क का नि:शुल्क वितरण कराया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा, "बाहर से आने वाले अधिकांश श्रमिक बिहार आ चुके हैं, इनमें कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनका बिहार के किसी भी बैंक में खाता नहीं है.

बिहार वापस आ चुके ऐसे लोगों के खाता खुलवाकर उन्हें भी 1,000 रुपये की राशि देने का निर्देश अधिकारियों को देते हुए नीतीश ने कहा कि जिन श्रमिकों का आधार कार्ड किसी कारणवश नहीं बन पाया हो, उनका आधार कार्ड भी जल्द बनवा दिया जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तिहरे हत्याकांड के आरोपी विधायक के कॉल डिटेल निकलवाए सरकार : तेजस्वी

बिहार के गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को इस हत्याकांड में आरोपी जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने पर सरकार को घेरा. तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि आरोपी विधायक के खिलाफ साक्ष्य हैं, लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है.

तेजस्वी ने विधायक पप्पू पांडेय के तीन महीने का कॉल डिटेल निकालने के साथ ही उनके मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेज का डिटेल निकालने की मांग करते हुए कहा कि इसके बाद पूरा मामला सामने आ जाएगा.

तेजस्वी ने सरकार पर अपने पार्टी के विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुए सरकार से पूछा कि कार्रवाई कब तक होगी और कब आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय-सीमा नहीं बताई गई तो इस मामले को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी को भी इस मामले में चुप होने पर कहा कि पप्पू ने उनके नेताओं को भी धमकी दी थी और हत्या कराई है. तेजस्वी ने बीजेपी नेता कृष्णा शाही की हत्या मामले को लेकर एक वीडियो जारी किया.इसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता की हत्या JDU विधायक और उनके भाई सतीश पांडे ने कराई है,

बिहार : आने वाले लोग अब क्वारंटीन सेंटरों में नहीं रहेंगे

दूसरे प्रदेशों से बिहार में आने वाले लोग अब क्वारंटीन सेंटरों में नहीं रखे जाएंगे. सरकार की योजना 15 जून से सभी क्वारंटीन सेंटरों को बंद कर देने की है. इस बीच हालांकि डोर टू डोर स्क्रीनिंग जारी रहेगी और रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैंप रहेंगे. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अब आपदा राहत केन्द्रों की संख्या कम हो रही हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने घर तक पहुंच चुके हैं.

(इनपुट IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT