advertisement
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'चीफ मिनिस्टर' की जगह 'चीट मिनिस्टर' बताया. उन्होंने कहा, "नीतीश चाचा ने तो जनादेश की चोरी की है." अपनी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' के दूसरे चरण में सीवान पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों ने महागठबंधन को जनादेश दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने जनादेश को दरकिनार कर बीजेपी के साथ सत्ता में साझेदारी कर ली.
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "यही नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा, आज उनके डीएनए को क्या हो गया जो एनडीए में हैं?"
नीतीश कुमार पर बिहार का विकास नहीं, विनाश करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, "उनसे बड़ा बहुरूपिया कोई नहीं."
अमृतसर हादसे को लेकर दशहरा कार्यक्रम के आयोजकों और मुख्य अतिथि नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ बिहार की एक कोर्ट में सोमवार को एक मामला दायर किया गया. अमृतसर में दशहरा के दिन रावण दहन के दौरान करीब 60 लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई थी. मृतकों में बिहार के प्रवासी भी शामिल थे.
मुजफ्फरपुर की एक अदालत में नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया.कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन नवंबर की तारीख तय की है. उन्होंने परिवाद पत्र में आरोप लगाया कौर की मौजूदगी के कारण कार्यक्रम में काफी लोग इक्ट्ठे हुए थे. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सुरक्षा बल भीड़ को रेलवे पटरियों पर से हटाने के बदले कौर की सुरक्षा में लगे थे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी सरकार से बिहार और देशभर में मुगलों के नाम वाले शहरों के नाम बदलने की मांग करते हुए बिहार के कई शहरों के नाम बदले जाने की जरूरत बताई. लेकिन उनकी बात सत्ता में साझेदार जेडीयू को रास नहीं आई. एनडीए के घटक ने गिरिराज को इतिहास जानने की नसीहत दे दी.
अपने बयानों से विवादों में रहने वाले नेताओं में शुमार गिरिराज सिंह ने इलाहाबाद का नाम 'प्रयागराज' किए जाने के योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसी तरह बिहार के बख्तियारपुर का नाम भी बदलना चाहिए. बख्तियारपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मस्थान है.
गिरिराज ने पटना में कहा कि बिहार को खिलजी ने लूटा था और आज बिहार के बख्तियारपुर से लेकर कई शहर उन्हीं के नाम पर हैं, ऐसे में इन शहरों का भी नाम बदल देना चाहिए. देश में मुगलों से जुड़े नाम को बदल देना चाहिए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. ये निमंत्रण सोमवार को गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ भाई पटेल ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर दिया.
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार के लोगों की सरदार पटेल के प्रति असीम श्रद्धा है और उनकी जयंती के मौके पर कम से कम 15 दिनों तक लगातार राज्य के अलग अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.
इस 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' का लोकार्पण करेंगे.
बिहार के रोहतास जिले में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को डायन बताकर उसकी जीभ काट दी गई. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी. तिलौथू पुलिस थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि राजकालो कुंअर पर रेडिया गांव में हथियार से हमला किया गया और उसकी जीभ काट दी गई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
दलित विधवा महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी पोती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.
राजकली देवी की पोती हमले के समय उसके साथ सोई हुई थी. पोती ने कहा कि तीन गांव वाले देर रात को जबरदस्ती घर में घुस गए और उसकी दादी की जीभ काट दी. इन लोगों ने राजकली पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया. अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)