Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः दहेज के खिलाफ मानव श्रृंखला, SSB ने 5 बच्चों को रिहा कराया

Qपटनाः दहेज के खिलाफ मानव श्रृंखला, SSB ने 5 बच्चों को रिहा कराया

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
दहेज के खिलाफ मानव श्रृंखला में हिस्सा लेते मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग
i
दहेज के खिलाफ मानव श्रृंखला में हिस्सा लेते मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग
(फोटोः Facebook)

advertisement

बिहार में दहेज, बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला

बिहार में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ रविवार को राज्यभर में बनी मानव श्रृंखला ने एक इतिहास रच दिया. सरकार का दावा है कि करीब 13,668 किलोमीटर लंबी बनी इस मानव श्रृंखला में करीब पांच करोड़ लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर शामिल हुए. इस मानव श्रृंखला की तस्वीर और वीडियोग्राफी के लिए अत्याधुनिक ड्रोन कैमरों की मदद ली गई .

आम लोगों के साथ-साथ इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और राज्य के कई अन्य मंत्री पटना स्थित गांधी मैदान में हजारों लोगों के साथ शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से बाल विवाह पर रोक है उसी प्रकार से दहेज लेना और देना भी गैर कानूनी है. पूर्व में संपन्न परिवारों में प्रचलित रही दहेज प्रथा बाद में धीरे धीरे यह गरीब और आम लोगों के बीच भी फैल गयी.

नीतीश ने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों के बीच जागृति पैदा करने तथा उनके संकल्प के प्रकटीकरण के लिए गत वर्ष 2 अक्टूबर बापू की जयंती के अवसर पर अभियान छेड रखा है और यह अभियान जारी रहेगा.

बोधगया से बरामद दोनों बम डिफ्यूज

बिहार के बोधगया से बरामद दो बमों को एनएजसी के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. दलाई लामा के बोधगया प्रवास के दौरान प्रवचन कार्यक्रम स्थल के पास शुक्रवार की शाम को हुए एक विस्फोट के बाद सघन तलाशी के दौरान दो लावारिस विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए थे. पटना के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि एनएसजी के बम निरोधक दस्ते ने बरामद दोनों बमों को बालू भरे निरंजना नदी में निष्क्रिय कर दिया.

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा और खुफिया) बच्चू सिंह मीणा ने एक बार फिर अधिकारियों के साथ दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. मीणा ने बताया कि सभी आवश्यक निर्देश सुरक्षा दल को दिया गया है. इस विस्फोट की जांच करने एनआईए की एक टीम शनिवार को बोधगया पहुंच गयी थी और वह बिहार पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 2013 में महाबोधि मंदिर और उसके आसपास के इलाके में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में दो भिक्षुओं सहित पांच लोग घायल हो गए थे.

दुर्घटना में मां- बेटे की मौत

बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत मकनपुर गांव के पास रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नूरसराय थाना प्रभारी राजन मालवीय ने बताया कि मृतकों में परवलपुर थाना अंतर्गत मई गांव निवासी राजेन्द्र यादव की पत्नी रीमा देवी और उनका पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बिहारशरीफ—एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग को कई घंटे तक जाम किए रखा जो बाद में पुलिस और प्रशासन के समझाने पर समाप्त हुआ. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की. मोटरसाइकिल पर सवार होकर मां-बेटा अपने घर से नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके फरार चालक की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसएसबी ने 5 बच्चों को रिहा कराया, तस्कर गिरफ्तार

बिहार के अररिया जिला के जोगबनी रेलवे स्टेशन से सशस्त्र सीमा बाल (एसएसबी) के जवानों ने पांच बच्चों को तस्करों के चंगुल से रिहा कराते हुए एक तस्कर को धर दबोचा. एसएसबी की 56वीं बटालियन के कमांडेंट मुकेश त्यागी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी रेलवे स्टेशन से आज पांच बच्चों को तस्करों के चंगुल से रिहा कराते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

त्यागी ने बताया कि इन बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद नईम है जो कि पूर्णिया के जोकिहाट थाना अंतर्गत बागड़ारा गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि रिहा कराए गए बच्चे बालक हैं और उनकी उम्र 15 साल से कम है. त्यागी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि नईम उन्हें काम करने के लिए दिल्ली ले जा रहा था.

अपराधियों ने लूटने के बाद चलती ट्रेन से फेंका

बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आपस में चचेरे दो भाईयों को लूटने के बाद उन्हें चलती अमृतसर- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इसमें एक की मौत हो गयी और एक का इलाज जारी है.

छपरा रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के बड़ाकुड़वा गांव निवासी सत्येंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी है, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित कुमार पुत्र राम बहादुर यादव हैं. उन्होंने बताया कि अमित को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुमन ने बताया कि दोनों पंजाब के लुधियाना में एक निजी कारखाना में काम करते थे और वे अपने घर मधेपुरा जा रहे थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने दोनों भाईयों को उक्त ट्रेन से फेंकने के पूर्व उनके पास मौजूद तीस हजार रुपये सहित उनके दो बैग भी लूट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2018,07:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT