advertisement
प्रदेश के मुंगेर जिले में गैस सिलिंडर में आग लग जाने से जेडीयू के विधायक मेवालाल चौधरी तथा उनकी पत्नी और पूर्व विधायक नीता चौधरी झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, विधायक के स्थानीय आवास के रसोई घर में सोमवार देर रात गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गई, जिससे उनकी पत्नी नीता चौधरी इसकी चपेट में आ गई. अपनी पत्नी को बचाने के दौरान विधायक भी आग से झुलस कर घायल हो गए.
आनन-फानन में घायल दंपति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक विधायक की पत्नी की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है. वहीं विधायक मेवालाल चौधरी की हालत स्थिर बताई जा रही है और अब वो खतरे से बाहर हैं.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं राहुल ने भी इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने इस्तीफे की पेशकश की है. आरजेडी के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने राहुल को अध्यक्ष बने रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर रहकर चुनौतियों का सामना करना चाहिए.
तेजप्रताप ने राहुल के समर्थन में ट्वीट भी किया है, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी का मैं समर्थन करता हूं. उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहते हुए सामने आईं चुनौतियों का सामना करना चाहिए. देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है." इस ट्वीट के साथ तेजप्रताप ने 'आई सपोर्ट राहुल गांधी' हैशटैग का इस्तेमाल किया है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी के इस्तीफे के फैसले को आत्मघाती बताया है. चारा घोटाले के कई मामलों में झारखंड के रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा BJP के जाल में फंसने जैसा होगा.
लालू ने अपने ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी समाचार पत्र का लिंक भी पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ बातचीत के अंश प्रकाशित है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव न केवल उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा बल्कि यह उन सभी सामाजिक और राजनैतिक ताकतों के लिए भी झटका होगा जो संघ परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं."
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में सिर्फ कांग्रेस को एक सीट पर कामयाबी मिली, जबकि बाकी की सभी सीट एनडीए के उम्मीदवारों ने जीती.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को खरीफ महाभियान 2019 के तहत खरीफ महाभियान एवं बीज विकास वाहन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम के अलावा डिप्टी सीएम सुशील मोदी, मंत्री प्रेम कुमार सहित विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि कृषि विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धान के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु समय से बुवाई, सिंचाई के लिए किसानों को जागरूक करना है. ये रथ राज्य के सभी जिलों में जाकर कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सूपड़ा साफ होने के बाद भी पार्टी नेताओं ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में फिर से भरोसा जताया है. चुनाव परिणाम आने के बाद से ही पार्टी के कुछ नेता बगावती तेवर दिखा रहे थे और पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल उठा रहे थे. पटना में पार्टी के दो दिवसीय समीक्षा बैठक में एकमत से तेजस्वी यादव के नेतृत्व को सराहा गया और एनडीए की इस जीत को षड्यंत्र कहा गया.
वहीं पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी विरोधियों को खुलकर चेतावनी देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, "जिसको तेजस्वी के नेतृत्व पे कोई शक है वो आरजेडी पार्टी छोर दे."
बैठक के पहले दिन हारे हुए प्रत्याशियों और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और अपनी-अपनी बात रखी. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित कई नेता उपस्थित हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)