Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: नए नारे के साथ JDU का चुनावी आगाज, जस्टिस राकेश कुमार बहाल

Qपटना: नए नारे के साथ JDU का चुनावी आगाज, जस्टिस राकेश कुमार बहाल

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Updated:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

नए नारे के साथ JDU ने फूंका चुनावी बिगुल

बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है, लेकिन सभी राजनीतिक दल अभी से इसकी तैयारी में जुट गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने अब अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एक नारा तैयार किया है. ‘क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार’ नारे के साथ जेडीयू ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की योजना बनाई है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय के नजदीक इस नारे के होर्डिंग भी लगा दिए गए हैं. खास देसी अंदाज में लिखे गए इस नारे में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जब नीतीश कुमार हैं ही, तो फिर दूसरे के नाम पर विचार क्यों किया जाए. लेकिन नारे में ‘ठीके तो हैं’ को लेकर विपक्ष जेडीयू पर निशाना साध रहा है.

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विजय प्रकाश कहते हैं कि जेडीयू ने अपने नारों से ही हकीकत बयान कर दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ‘ठीके हैं’, न कि ‘ठीक हैं’. नीतीश को जेडीयू भी अब मजबूरी का मुख्यमंत्री मान रहा है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह कहते हैं कि ‘ठीके हैं’ और ‘ठीक हैं’ में बड़ा अंतर है. इसे और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ठीके हैं’ का मतलब कामचलाऊ होता है. ऐसे में नीतीश की स्थिति को समझा जा सकता है.

पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और उस समय जेडीयू का नारा ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है’ था. यह नारा उस दौर में काफी चर्चित हुआ था. इस नारे को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह कहते हैं, "यह नारा बिहार के आम लोगों की आवाज है. गांव-गांव में लोग अभी से कहने लगे हैं कि जब नीतीश कुमार हैं ही तो अन्य नामों पर विचार करने की जरूरत ही क्या है."

पटना हाईकोर्ट ने जस्टिस राकेश कुमार को फिर से न्यायिक काम सौंपे

पटना हाई कोर्ट के जज जस्टिस राकेश कुमार को सोमवार को फिर से न्यायिक कार्य सौंप दिए गए. अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी. जस्टिस राकेश को न्यायपालिका में कथित भ्रष्टाचार पर उनकी कड़ी टिप्पणियों के लिए हाल ही में एक विशेष पीठ ने सस्पेंड कर दिया था और उनसे न्यायिक कार्य छीन लिए गए थे.
जस्टिस कुमार और चीफ जस्टिस ए. पी. शाही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से मिलकर नई दिल्ली से लौटे थे, जिसके बाद इस आशय का एक नोटिस हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया. दरअसल, जस्टिस राकेश कुमार ने 28 अगस्त को पूर्व आईएएस अफसर केपी रमैया की अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर तल्ख टिप्पणियां की थीं और न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए थे.

जस्टिस कुमार ने 20 पन्ने के अपने आदेश में पटना के जिला जज को पूर्व नौकरशाह के पी. रामैया को दी गई जमानत की जांच करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह यहां की सिविल अदालत में कथित भ्रष्टाचार की जांच करे, जिसका एक निजी समाचार चैनल द्वारा दो साल पुराने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया था.

इस आदेश को लेकर हाई कोर्ट प्रशासन ने जस्टिस कुमार के लिए सूचीबद्ध सभी मामलों को वापस ले लिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, चीफ जस्टिस ने 11 जजों की एक पीठ का गठन किया था, जिसने जस्टिस राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया था.

गूगल मैप्स की मदद से तालाब और कुओं को खोजकर उन्हें जिंदा करेगी बिहार सरकार

बिहार में जल संचय के लिए कमर कस चुकी सरकार अब सार्वजनिक तालाबों और कुओं की खोज के लिए गूगल अर्थ ऐप्लिकेशन का सहारा लेगी. इसके बाद इनका जीर्णोद्धार किया जाएगा. बिहार में भूमिगत-जल के लगातार गिरते स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी सार्वजनिक तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कर उनका जीर्णोद्धार करने का आदेश दिया है. सीएम के इस आदेश के बाद सार्वजनिक तालाब, पोखर और कुओं के जीर्णोद्धार के लिए मनरेगा के तहत कार्ययोजना तैयार की गई है. बिहार के मनरेगा आयुक्त सी. पी. खंडूजा ने राज्य के सभी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पूरी कार्ययोजना की जानकारी दी है. इसी के साथ राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने जिलों के पदाधिकारियों को गूगल मैप ऐप की मदद लेते हुए इनकी खोज कर इन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम सौंपा है.

खंडूजा ने बताया, “अगले साल मई तक सार्वजनिक तालाब, पोखर व कुओं को खोजने और इन्हें अतिक्रमण मुक्त करने की समय सीमा तय कर दी गई है. सभी जिलों को पत्र लिखकर तालाबों की खोज के लिए गूगल अर्थ का भी सहारा लेने को कहा गया है.” एक अधिकारी के मुताबिक, इस साल 31 दिसंबर तक हर हाल में तालाब, कुओं और अन्य जल संचयन के संसाधनों को अतिक्रमण मुक्त करना है. इसके बाद इनके जीर्णोद्धार का काम 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा.

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि भूजल स्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए जलसंचय के परंपरागत तरीकों को अपनाना बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री ने स्वयं माना कि तालाब, पोखर और कुओं का अतिक्रमण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में सभी तालाबों को चिह्नित करके उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. इसके बाद इनकी साफ-सफाई कराकर भूमिगत जलस्तर को सामान्य बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुआं सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस, 3 की मौत

बिहार के पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कुएं की सफाई के दौरान कथित तौर पर जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, सिंघाड़ा गांव में एक कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो भाइयों सहित एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. दुल्हिन बाजार के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सिंघाड़ा गांव के रहने वाले मोहन साह सोमवार सुबह अपने भतीजे शंकर साह के साथ घर के ही एक गंदे कुएं में सफाई करने उतरे थे. इसी दौरान वे दोनों बेहोश गए.
दोनों में कोई हलचल नहीं देखकर शंकर साह का भाई गजेंद्र साह भी कुएं में उतर गया. कुएं के अंदर जाने के बाद इसकी स्थिति भी गंभीर हो गई. ग्रामीणों की मदद से तीनों को कुएं से बाहर निकला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवारवालों को सौंप दिया गया है.

बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मारकर हत्या

बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत महथी लालू चौक के निकट अज्ञात हमलावरों ने एसबीआई के एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी . पुलिस उपाध़ीक्षक कुंदन कुमार ने सोमवार को बताया कि मृतक का नाम सन्त कुमार सिंह है जो उजियारपुर थाना अंतर्गत बेलामेघ पंचायत के वार्ड नौ के निवासी थे . उन्होंने बताया कि उजियारपुर थाना अंतर्गत लाल चौक स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सिंह पर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोलीबारी कर दी जब वे बीती रात दस बजे अपने घर लौट रहे थे . कुंदन ने प्रेम प्रसंग को लेकर सिंह की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए बताया कि दो महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें - Qलखनऊ: नमक-रोटी मिड डे मील मामले में नया मोड़,पुलिस को योगी की सलाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Sep 2019,06:33 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT