Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: 138 दिन बाद घर लौटे लालू यादव, आज पटना पहुचेंगे PM मोदी

Q पटना: 138 दिन बाद घर लौटे लालू यादव, आज पटना पहुचेंगे PM मोदी

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें...

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
138 दिन बाद घर लौटे लालू यादव, कई शर्तों के साथ मिली पैरोल
i
138 दिन बाद घर लौटे लालू यादव, कई शर्तों के साथ मिली पैरोल
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

138 दिन बाद घर लौटे लालू यादव, कई शर्तों के साथ मिली परोल

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में भाग लेने के लिए तीन दिन की परोल पर पटना पहुंचे. लालू गुरुवार शाम रांची से विमान के जरिए पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनके हजारों समर्थक मौजूद थे. लालू का स्वागत उनकी बड़ी पुत्री और सांसद मीसा भारती, बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव, छोटे पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई विधायकों और नेताओं ने किया.

हवाई अड्डे पर पहुंचने पर लालू को भारी सुरक्षा के बीच व्हीलचेयर के जरिए गाड़ी पर बिठाकर दस सर्कुलर रोड स्थित उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना किया गया.

हालांकि, घर पहुंचने के बाद परोल की शर्तों का उल्लंघन भी दिखा. परोल की शर्त में साफ लिखा है कि लालू बेटे की शादी के अलावा किसी और आयोजन या किसी और जगह नहीं जाएंगे. इसी शर्त का उल्लंघन करते हुए लालू घर पहुंचने के बाद आरजेडी के बैनर तले मंच पर गए और कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. लालू यादव को मीडिया में बयान न देने और तेज प्रताप की शादी के अलावा किसी दूसरे कार्यक्रम में शामिल न होने की शर्त पर परोल दी गई है.

सोर्स- ABP News

पटना से नेपाल जाएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर नीतीश करेंगे स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल जाएंगे. यात्रा के क्रम में पीएम विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. पटना हवाई अड्‌डे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे पटना पहुंचेंगे और थोड़ी देर बाद जनकपुर के लिए रवाना होंगे. यहां से वे वायु सेना के विशेष विमान से सीधे जनकपुर जाकर जानकी मंदिर में पूजा करेंगे.

जनकपुर में ही नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली अपनी कैबिनेट के मंत्रियों और प्रोविंस नंबर 2 के मोहम्मद लालबाबू राउत के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे. बाद में पीएम मोदी काठमांडू रवाना हो जाएंगे. वहां पर 12 मई को वे राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात के बाद मुक्तिधाम की यात्रा पर जाएंगे. नेपाल यात्रा के बाद पीएम मोदी फिर से पटना आएंगे और विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस यात्रा में पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नेपाल जा सकते हैं.

सोर्स- भास्कर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज नहीं आ रहा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक के स्टूडेंट्सकंफ्यूज न हों. बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज घोषित नहीं किए जाएंगे. दरअसल बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के नतीजे का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

दरअसल, ओएमआर शीट के मिक्स होने के कारण रिजल्ट तैयार होने में अभी समय लगेगा. संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जून में घोषित किया जाएगा.

रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा results.gov.in पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.

सोर्स- हिंदुस्तान

जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के लिए आरजेडी और जेडीयू में टक्कर

अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव में आरजेडी की जीत के बाद अब अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट को लेकर घमासान शुरू हो गया है. उपचुनाव में नॉमिनेशन की आखरी दिन आठ प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. चुनाव मैदान में कुल 12 उम्मीदवार हैं.

आरजेडी ने शाहनवाज को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं जेडीयू ने मो. मुर्शीद को टिकट दिया है. अररिया के इस सीट पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है. इसी को देखते हुए सभी पार्टियों ने मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट देना सही समझा है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शुक्रवार को होगी, जबकि सोमवार तक नामांकन वापसी ले सकेंगे. मालूम हो कि वोटिंग 28 मई को है. वहीं वोटिंग 31 मई को होगी.

सोर्स- भाषा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 May 2018,08:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT