Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना:70 थानेदारों के वेतन पर रोक, NCRB रिपोर्ट-अपराधों में आई कमी

Qपटना:70 थानेदारों के वेतन पर रोक, NCRB रिपोर्ट-अपराधों में आई कमी

एक क्लिक में पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना: 70 थानेदारों का वेतन रोका, NCRB रिपोर्ट-अपराधों में आई कमी
i
Qपटना: 70 थानेदारों का वेतन रोका, NCRB रिपोर्ट-अपराधों में आई कमी
(सांकेतिक तस्वीर: क्विंट हिंदी)

advertisement

दरभंगा मेडिकल कॉलेज: रैगिंग के आरोप में हॉस्टल की सभी छात्राओं पर जुर्माना

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ओल्ड गर्ल्स हाॅस्टल की 61 छात्राओं को 6 महीने के लिए क्‍लास से सस्‍पेंड कर दिया गया है. इन छात्राओं पर रैगिंग मामले में एमसीआई के निर्देश पर एंटी रैगिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत सामूहिक रूप से 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था. तय समय सीमा में राशि जमा नहीं किए जाने की वजह से कालेज के प्रिंसिपल ने प्रथम सत्र और तृतीय सत्र की 61 छात्राओं का क्लास से सस्‍पेंड कर दिया है.

कॉलेज प्रशासन ने पीड़िता छात्रा का नाम सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया था, ताकि उसे और परेशान ना किया जा सके. पीड़ित छात्रा के सामने न आने से आरोपी छात्राओं की पहचान नहीं हो सकी थी, जिसके चलते हॉस्टल की सभी 61 छात्राओं पर 25-25 हजार रुपये का सामूहिक जुर्माना लगाया गया है.

कॉलेज के प्राचार्य आर. के. सिन्हा ने कहा कि 25 नवंबर तक छात्राओं ने दंड की राशि जमा नहीं कराई है. इस वजह से इन सभी छात्राओं को क्‍लास से सस्‍पेंड किया गया है. हम MCI के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.

डीआईजी ने पटना के 70 थानेदारों का वेतन रोका

डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने पटना के 70 थानेदारों के वेतन पर रोक लगा दी है. गुरुवार को एकाएक हुई इस कार्रवाई के बाद पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सिर्फ फुलवारीशरीफ, गौरीचक और कदमकुआं के थानेदारों पर कार्रवाई नहीं की गयी है.

डीआईजी की चिट्ठी में जो कुछ लिखा है, उससे साफ है कि राजधानी के थानेदार पिछले एक हफ्ते से कोई काम नहीं कर रहे थे. जब उनके कामकाज का खाका निकाला गया तो पता चला कि सभी थानेदार आराम फरमाने में जुटे थे. थानेदारों के अलावा 7 डीएसपी से भी सफाई मांगी गई है. आरोप है कि जब थानेदार कार्रवाई नहीं कर रहे थे तो डीएसपी कहां थे? अगर सभी डीएसपी ने समय रहते जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए ऊपर के अफसरों को लिखा जाएगा.

पढ़िए पूरी खबर.

राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर विवाद, लालू के निशाने पर आए PM मोदी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में सोमनाथ मंदिर जाने को लेकर उठे विवाद के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. लालू ने कहा कि गुजरात चुनावों में जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने के लिए पीएम ने सोमनाथ मंदिर को लेकर विवाद पैदा किया ताकि इसका चुनावी फायदा मिल सके.

लालू ने सिलसिलेवार ट्वीट कर पीएम पर हमला बोला और लिखा कि “नाना - परनाना, दादा - दादी, चाचा - चाची जैसी फालतू भाषणबाजी की बजाय यह क्यों नहीं बताते कितने घर, रोजगार और स्कूल-कॉलेज दिए”.

इसके अलावा भी उन्होंने कई ट्वीट किए-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NCRB के आंकड़ों के अनुसार बिहार में अपराधों में आई कमी

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आकड़ों में पूरे देश में बिहार 22 वें स्थान पर है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के साल 2016 के आंकड़ों के अनुसार बिहार में अपराध में कमी आई है. साल 2015 के आकड़ों के अनुसार बिहार में एक लाख 76 हजार 965 आपराधिक घटनाएं हुई थीं जबकि 2016 में एक लाख 64 हजार 173 आपराधिक घटनाएं दर्ज की गईं.

हालांकि आंकड़ों में शांति भंग करने के मामले में पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले बिहार में हुए हैं.

सुशील मोदी के बेटे की शादी में अंगदान, दहेज रहित विवाह के संकल्प के लिए लगेंगे स्टॉल

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी के विवाह समारोह स्थल पर नेत्रदान, अंगदान, देहदान के साथ ही बाल विवाह निषेध और दहेज रहित शादी करने का संकल्प लेने के लिए स्टाॅल लगाये जायेंगे.

स्टाॅल पर दधीचि देहदान समिति की ओर से अंगदान के महत्व को दर्शाता हुआ स्लोगन और बैनर लगा होगा. लोगों को नेत्रदान, अंगदान करने और इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए पम्पलेट देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. इच्छुक लोग यहां अंगदान करने का संकल्प पत्र भर सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT