Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः AIIMS भेजे जा सकते हैं लालू यादव, औरंगाबाद में कर्फ्यू

Qपटनाः AIIMS भेजे जा सकते हैं लालू यादव, औरंगाबाद में कर्फ्यू

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered by Quint)

advertisement

इलाज के लिए एम्स भेजे जा सकते हैं लालू

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए नई दिल्ली के एम्स में भर्ती किया जा सकता है. लालू फिलहाल चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निर्देशक आर के श्रीवास्तव ने कहा, "लालू के चेहरे पर हल्की सूजन है. उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं. उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स भेजा जा सकता है."

लालू प्रसाद को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को रिम्स में भर्ती कराया गया था. सीबीआई अदालत ने 19 मार्च को अपने फैसले में उन्हें चारा घोटाले का दोषी मानते हुए 14 साल की सजा और 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

लालू की सेहत की जांच के लिए रिम्स ने पिछले सप्ताह एक मेडिकल बोर्ड गठित किया था. मेडिकल बोर्ड ने उनकी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं देखते हुए उनके अच्छे उपचार और देखभाल के लिए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य केंद्र में जाने की सलाह दी थी.

चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं लालू प्रसाद यादव(फोटो: PTI)

अरिजित शाश्वत ने पुलिस पर लगाए आरोप

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अरिजित शाश्वत ने हाल में भागलपुर जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस पर राजनीतिक दबाव में उनके खिलाफ मनगढंत प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाया है. भागलपुर जिले में हुई संप्रदायिक हिंसा के मामले में 17 मार्च को दर्ज की गयी दो प्राथमिकी के बाद शाश्वत समेत 9 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

शास्वत ने आरोप लगाया कि यह मामला हिंसा के लिए उकसाने से संबंधित नहीं है. झड़प एक विधायक के इशारे में नाथनगर थाना अध्यक्ष और पुलिस उपाधीक्षक के काम करने के कारण हुई. हालांकि शास्वत ने किसी का नाम नहीं लिया. शास्वत ने आरोप लगाया कि पुलिस पर गोली चलाने, बम फेंकने, दुकानों में आग लगाने तथा गंगा नदी में स्नान करने जा रही महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले एक समुदाय विशेष के लोगों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया.

तनाव के बाद औरंगाबाद में कर्फ्यू लागू

औरंगाबाद शहर में रामनवमी के मौके पर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद कर्फ्यू लागू किया गया है. बिहार विधानसभा में इस मामले को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद द्वारा उठाए जाने के तरीके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतराज जताया.

उन्होंने कहा कि समाज में कुछ इस तरह के तत्व होते हैं जो विवाद और तनाव पैदा करना चाहते हैं. ऐसे लोगों पर पूरी निगरानी रखनी चाहिए तथा अपनी तरफ से उसे उभारने के बजाए उसे कंट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झगडे़ को कभी दंगे में बदलने देना नहीं चाहिए और अब तक हम लोगों ने ऐसा ही किया है.

औरंगाबाद के डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लागू किया गया है. स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है.मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद शहर में कर्फ्यू लगाए जाने और देखते ही गोली मार देने का आदेश जारी किए जाने की चर्चा को गलत बताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2 पत्रकारों की मौत के मामले में पूर्व मुखिया का पति गिरफ्तार

आरा में दो पत्रकारों की कथित हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार कर लिया. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नहसी पुल के समीप रविवार की रात एक अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से दो पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई. एक पत्रकार के परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है.

पुलिस के मुताबिक, बगवां गांव निवासी और एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता नवीन निश्चल अपने पत्रकार मित्र विजय सिंह के साथ रात को बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, इस बीच स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने गड़हनी के पूर्व मुखिया के पति अहमद अली उर्फ हरसु मियां और उसके पुत्र पर हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी हरसू मियां को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके बेटे की तलाश जारी है. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है.

जमुई में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थानांतर्गत मोहनपुर गांव में सोये अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में मोहनपुर गांव के शिव विश्वकर्मा और उनके एक समधी बमभोली विश्वकर्मा शामिल हैं. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इनपुटः IANS और PTI)

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं, फेसबुक कॉल और मैसेज डिटेल कैसे उठा लेता है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT