Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना:लालू की बेल रद्द करने की अपील, पेंशन के लिए मां-बाप का मर्डर

Qपटना:लालू की बेल रद्द करने की अपील, पेंशन के लिए मां-बाप का मर्डर

पढ़िए बिहार की बड़ी और अहम खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
पढ़िए बिहार की बड़ी और अहम खबरें
i
पढ़िए बिहार की बड़ी और अहम खबरें
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

BCCI के सभी मैच खेलेगा बिहार, शेड्यूल जारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने (बीसीसीआई) 2018-19 के घरेलू टूर्नामेंट्स का शेड्यूल जारी कर दिया. इसमें बिहार सभी घरेलू मैच खेलेगा. अंडर-19, अंडर-23, रणजी ट्रॉफी, वुमेंस सीनियर, वुमेंस अंडर-23 और वुमेंस अंडर-19 में बिहार खेलेगा.

ये होगी मैचों की तारीख

  • दिलीप ट्राफी - 17 अगस्त से 9 सितंबर
  • विजय हजारे - 19 सितंबर से 20 अक्तूबर
  • रणजी ट्राफी - 01 नवंबर से 06 फरवरी

रणजी में बिहार के साथ ग्रुप में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुदुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड को रखा गया है. वहीं विजय मर्चेंट ट्रॉफी, अंडर-16 में बिहार को ईस्ट जोन में रखा गया है. ईस्ट जोन में बिहार के साथ झारखंड, त्रिपुरा, बंगाल, असम और ओड़िशा की टीमें हैं.

सरकारी आवास खाली कराए जाने पर तेजस्वी की याचिका कोर्ट में स्वीकार


पटना हाईकोर्ट ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक याचिका को बुधवार को विचार के लिए स्वीकार कर लिया. इसमें उन्होंने प्रदेश की पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें आवंटित सरकारी आवास को खाली कराए जाने को चुनौती दी है. जस्टिस ज्योति शरण की एकलपीठ ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यादव की याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख एक सप्ताह बाद तय की है.

जस्टिस शरण ने इस मामले का निपटारा होने तक पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगले के मामले में अंतिम सुनवाई पूरी होने और याचिका का निपटारा किये जाने तक स्थिति जैसी है वैसी बरकरार रखने का निर्देश दिया. अदालत ने मामले में प्रतिवादी बनाए गए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी करने का भी आदेश दिया.

पेंशन में हिस्सा नहीं मिलने पर मां और पिता हत्या

पटना जिले के नेउरा में बुधवार को तड़के अपने पिता की पेंशन में से हिस्सा नहीं मिलने से नाराज एक बेटे ने अपने पिता और मां की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, बेचु टोला निवासी मुनारिका यादव को रेलवे से रिटायर होने के बाद 22 लाख रुपये विभाग ने दिए थे. इसमें से उन्होंने अपने दोनों बेटे रमेश और अवधेश को बराबर पैसे देकर कुछ पैसे अपने लिए रख लिए.

मुनारिका इन दिनों अपने बड़े बेटे रमेश के साथ रहते थे और उनके बच्चों की पढ़ाई पर अपना पैसा खर्च करते थे. इस बात से अवधेश नाराज रहता था और बराबर अपने पिता से और रुपयों की मांग करता था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अवधेश सुबह रमेश के घर पहुंचा और अपने पिता से फिर अपने हिस्से के रुपयों की मांग की. आरोप है कि पैसे देने से इंकार किए जाने पर अवधेश ने अपने पिता और मां को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लालू की जमानत रद्द कराए सीबीआई: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को सीबीआई से चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने की मांग की. सुशील मोदी ने कहा कि लालू को राजनीतिक कार्यों से अलग रहने की शर्त पर केवल इलाज के लिए जमानत मिली थी, लेकिन वे लगातार शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं.

आरजेडी प्रमुख ने पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से बात की और उसके बाद तेलुगू देशम पार्टी के तीन सांसदों ने उनसे मुलाकात कर राजनीतिक चर्चाएं कीं. इस आधार पर सीबीआई को लालू प्रसाद की जमानत तत्काल रद्द करानी चाहिए.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह अदालत की अवमानना का मामला भी है. इससे पहले लालू प्रसाद को सजा सुनाए जाने पर उनकी पार्टी के कई नेता कोर्ट पर जातीय भेदभाव का आरोप लगाने वाली टिप्पणी कर चुके हैं.

बिहार में शुक्रवार से शुरू हो रहा विधानमंडल सत्र

बिहार में विधानमंडल सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा. इसके संचालन के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति की अध्यक्षता में कई सर्वदलीय बैठकें हुईं. विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई सर्वदलीय बैठक में अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अतिरिक्त संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, आरजेडी के ललित यादव, कांग्रेस से विजय शंकर दूबे, एलजेपी से राजू तिवारी और आरएलएसपी से सुधांशु शेखर शामिल हुए.

दूसरी तरफ, विधान परिषद के उपसभापति हारुन रशीद की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रवण कुमार, संजय गांधी, नीरज कुमार, केदार पांडेय आदि शामिल हुए.

सत्र के सुचारु संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की भी एक बैठक की, जिसमें विधान परिषद के उप सभापति हारुन रशीद भी शामिल हुए.

(इनपुट दैनिक जागरण से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT