Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Qपटना: नीतीश को जान से मारने की धमकी, कोरोनावायरस के 6 नए मरीज

Qपटना: नीतीश को जान से मारने की धमकी, कोरोनावायरस के 6 नए मरीज

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

बिहार में कोरोना के 6 नए मरीज मिले, मरीजों की संख्या 21 पहुंची

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कारोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 21 हो गई है. बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डा़ रागिनी मिश्र ने मंगलवार को बताया कि सुबह दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जबकि शाम को पांच और नए मरीजों की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सीवान का चार तथा गोपालगंज व गया का एक-एक मरीज है. उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सीवान में जिन चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वे सभी खाडी देश से आए बताए जा रहे हैं. इधर, गया का रहने वाले व्यक्ति मुंगेर से लौटकर गया आया था.

मुंगेर के रहने वाले एक वायरस संक्रमित की मौत हो चुकी है. इस व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में मुंगेर के पीडित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सोमवार को सैंपल जांच के बाद एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई थी.
पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से बिहार आए हैें, ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बीच एहतियातन प्रशासन ने इन सभी लोगों को अलग रखने की व्यवस्था की है.

मुख्यमंत्री को जान मारने की धमकी, रखा 25 लाख रुपये का इनाम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक सिरफिरे ने जान से मरवाने की धमकी दी है. सिरफिरे ने मारने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है. यह धमकी फेसबुक पोस्ट पर दी गई है. मुख्यमंत्री को मारने की धमकी देने वाला पोस्ट फेसबुक तेजी से वायरल हो गया है. इस मामले की एक प्राथमिकी मंगलवार को रोहतास जिले के दिनारा थाना में दर्ज कराई गई है. इस बीच, फेसबुक पोस्ट को लेकर मुख्यमंत्री के समर्थकों में काफी गुस्सा है.
पुलिस के मुताबिक, फेसबुक पर पोस्ट करने वाले की पहचान तोड़ा गांव निवासी धर्मेद्र कुमार पांडेय के रूप में की गई है. पोस्ट में धर्मेंद्र ने मुख्यमंत्री को जान से मारने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की बात भी कही है.

रोहतास सिंह पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि दिनारा थाना के प्रभारी सियाराम सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देना एक संगीन अपराध है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा, "जांच में पता चला है कि तोड़ा गांव का यह परिवार फिलहाल लुधियाना में रहता है. बाद में इस मामले में लुधियाना पुलिस से जांच करवाई जिसमें पता चला कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं है." बहरहाल, यह मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद अब 30 अप्रैल तक : सुशील मोदी

कोरोना के कारण लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत अल्पकालिक कृषि ऋण को 31 मई तक अदा करने पर किसानों को मात्र 4 प्रतिशत ही ब्याज देना होगा. इसके साथ ही समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की अवधि का विस्तार करते हुए 30 अप्रैल तक करने पर भी भारत सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. गेहूं की कटनी सहित अन्य कृषि कार्य को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.

सुशील मोदी ने बताया, बिहार में समर्थन मूल्य पर पैक्सों द्वारा धान की खरीद की अंतिम तिथि 31 मार्च थी जिसे बिहार सरकार के आग्रह पर 30 अप्रैल तक विस्तारित करने पर केन्द्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. धान की खरीद के साथ ही गेहूं की कटनी सहित अन्य कृषि कार्य को भी लकडाउन से मुक्त रखा गया है.

मोदी ने कहा कि वर्ष 2019-20 के 31 दिसम्बर तक केसीसी के तहत 16 लाख किसानों को 13,339 करोड़ का ऋण दिया गया है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे 31 मई तक अपने बकाए ऋण का भुगतान कर केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 4 प्रतिशत ब्याज का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा, समय पर भुगतान करने पर बिहार सरकार भी किसानों को 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान देती है, इस प्रकार किसानों को मात्र 3 प्रतिशत ब्याज का भुगतान ही करना होगा, अन्यथा उन्हें 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देना होगा.

लॉकडाउन का पालन करें, अफवाहों से बचें : तेजस्वी

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आमलोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने इस दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है और कहा कि "यह विषम समय बीत जाएगा और एक-दूसरे के सहयोग से बिहार जीत जाएगा." तेजस्वी ने मंगलवार को एक पत्र लिखकर लोगों से अनुरोध किया है कि वे कोई भी भ्रामक, झूठा या अपुष्ट स्रोतों से प्राप्त मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें. ऐसा करके किसी अफवाह फैलाने वाले समूह का हिस्सा ना बनें. अफवाह भी कोरोना वायरस जितनी भयावह साबित हो सकती है.

तेजस्वी ने इस पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा भी किया है. उन्होंने पत्र में कहा, “कोरोना से जंग में आप और हम सिपाही हैं, और हमारी सरहद हमारी चौखट है. सजग होकर लड़ना है, निडर होकर बढ़ना है. यह विषम समय बीत जाएगा, एक-दूसरे के सहयोग से बिहार जीत जाएगा.”

तेजस्वी ने आगे लिखा, "हमारे बहुत से बिहार के साथी बाहर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं, सड़कों पर हैं. हमारी पार्टी और हम ये भरसक प्रयास कर रहे हैं कि बिहार का एक भी इंसान, चाहे वो देश-दुनिया के किसी भी कोने में हो, मुसीबत से दूर रहे, भूख से दूर रहे, बीमारी से दूर रहे. इसके लिए जो भी संभव प्रयास हो सका वो हमने किया, कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे."
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए आगे लिखा, "मैं आप सबको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि एक-एक बिहारवासी सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच गया है, उनकी भूख और बीमारी से लड़ने की पर्याप्त व्यवस्था हो गई है, हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT