Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः कर्नाटक में प्रचार के लिए जाएंगे नीतीश, पुलिसकर्मी की हत्या

Qपटनाः कर्नाटक में प्रचार के लिए जाएंगे नीतीश, पुलिसकर्मी की हत्या

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

नीतीश 12 अप्रैल को करेंगे कर्नाटक का चुनावी दौरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी प्रचार के लिए 12 अप्रैल को कर्नाटक आएंगे. पार्टी 30 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार सकती है. राज्य में12 मई को विधानसभा चुनाव होंगे.

‘‘हम कर्नाटक की 24 से30 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए 12 अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे.’’
महिमा पटेल, जेडीयू की कर्नाटक इकाई की अध्यक्ष

नीतीश कुमार की जेडीयू बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है. महिमा ने कहा कि कुमार के दौरे के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

9,118 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी

राज्य के उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जनवरी 2017 से अबतक 9,118 करोड रुपये के निवेश के 759 निवेश प्रस्तावों को पहले फेज की स्वीकृति दी जा चुकी है.

बिहार विधान परिषद में बीजेपी सदस्य राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता ने बताया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर इनवेस्टर मीट रोड शो किया गया है. मेला, प्रदर्शनी, सेमिनार में भी राज्य की औद्योगिक नीति के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाता है. उन्होंने बताया कि वित्तीय प्रोत्साहन स्वीकृति के लिए प्राप्त 123 प्रस्तावों में से 84 को स्वीकृति दी जा चुकी है. इनमें से 30 इकाइयां कार्यरत हो चुकी हैं.

पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

हार में वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह एक कैदी को पेशी के लिए अदालत ले जा रहा था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाल सुधार गृह से एक नाबालिग आरोपी को पेशी के लिए ‘जुवेनाइल कोर्ट’ लाया जा रहा था, तभी कचहरी मोड़ के निकट कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की और फरार हो गए.

इस घटना में हवलदार रामइकबाल रविदास गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिसकर्मी को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वैशाली के सहायक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा.

ये भी पढे़ं-OPINION:दलित मुद्दे पर सरकार जितना ढोंग करेगी,उतना गुस्सा भड़केगा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगले 5 सालों में राज्य में लगेंगे 14.5 करोड़ पेड़

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कृषि रोडमैप के तहत अगले पांच सालों में बिहार में 14.5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई-अगस्त में अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में एक करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा.

कृषि वानिकी की प्रशिक्षण के लिए बिहार से दो जत्थों में पंतनगर और हल्द्वानी जाने वाले 55 किसानों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि वानिकी से बिहार को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि कृषि वानिकी नीति बनाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई है. कृषि वानिकी को बढ़ावा देकर न केवल हरित आवरण क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा, बल्कि किसानों की आमदनी को भी दोगुना किया जाएगा.

ये भी देखें- बीजेपी के दलित सांसद उदित राज का दर्द छलका, कहा-नहीं पूछती सरकार

बिहार के विभिन्न जिलों से चुने गए 55 किसानों में से 30 गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर और 25 किसान उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, हल्द्वानी में तीन दिन का प्रशिक्षण लेंगे.

ऑपरेशन ड्रग माफिया अभियान के तहत छापेमारी

प्रदेश में ऑपरेशन ड्रग माफिया अभियान के तहत कुल 15 औषधि प्रतिष्ठानों की छापामारी की गयी है. 9 कंपनियों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया और एक को चेतावनी दी गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि साल 2017 में सरकारी अस्पतालों की दवाओं को बाजार में बिक्री करने और एक्सपायरी दवाओं के रैपर बदलकर बाजार में बेचे जाने के कुछ मामले प्रकाश में आये हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी दवाओं के अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए पटना औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा आपरेशन ड्रग माफिया अभियान के अंतर्गत कुल 15 औषधि प्रतिष्ठानों की छापामारी की गयी. पांडेय ने बताया कि इसके अतिरिक्त उक्त अभियान के अंतर्गत कुल 16 प्राथमिकी दर्ज की गई.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी देखें- ब्रेकिंग VIEWS| फेक न्यूज पर U-टर्न,‘निंदक नियरे राखिए’ मेरे सरकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT