Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: लालू का विरोधियों पर हमला, AK-56 राइफल मिलने से सनसनी

Qपटना: लालू का विरोधियों पर हमला, AK-56 राइफल मिलने से सनसनी

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो:Altered By Quint Hindi)

advertisement

'एयर स्ट्राइक' से सेना के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ा: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ किये गए भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बारे में बोलते हुए जहा कि इस कार्रवाई से आम लोगों में सेना के प्रति विश्वास अधिक हो गया है. राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बात कही.

उन्होंने कहा कि देश की सेना ने जो काम किए हैं उससे लोगों के मन में सेना के प्रति सम्मान और बढ़ गया है. साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की भी जमकर तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी जरूरी थे, वह कदम उठा रही है. इसके अलावा उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले को किसी भी तरह के राजनीतिक रंग में नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मसले पर किसी को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करना चाहिए.

JAP नेता पप्पू यादव ने शहीद पिंटू के परिवार को दिए एक लाख रुपये

मधेपुरा के सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कुपवाड़ा आतंकी हमले में शहीद पिंटू कुमार के परिवार वालों से मुलाकात की. बेगुसराय स्थित शायद के घर जाकर उन्होंने शईद को अपनी श्रद्धांजलि भी दी. इसके अलावा सांसद ने शहीद की मासूम बेटी के नाम एक लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट कराने का भी आश्वासन दिया.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेना के नाम पर राजनीति बंद करने का भी आग्रह किया.उन्होंने कहा कि इससे सेना का मनोबल कम होता है. सांसद शहीद जवान पिन्टू के पैत्रिक गांव ध्यानचकी पहुंचे. उनके साथ काफी संख्या में अन्य लोग भी थे. शहीद के परिजनों ने भी सांसद से अपना दुख-दर्द साझा किया.

लालू ने विरोधियों पर बोला हमला

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने विरोधियों पर जम कर हमला बोला है. चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू ने बुधवार को अपने दुश्मनों को निशाने पर लेते हुए कई ट्वीट किये. एक ट्वीट में लालू ने कहा कि उनको गिराने वाले बार-बार गिरे हैं.

ट्वीट में लालू अपने शायराने अंदाज में नजर आये. शेरो-शायरी की भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने लिखा कि -न मैं गिरा न मेरे हौसलों के मीनार गिरे, मगर मुझे गिराने में कई लोग बार-बार गिरे.

लालू ने इस ट्वीट में एक 'कॉर्टून तस्वीर' भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि उन्हें विभिन्न जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है.

अविभाजित बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के कई मामलों में फिलहाल लालू यादव रांची के होटवार जेल में बंद हैं. कई बिमारियों से जूझ रहे लालू की तबियत लगातार खराब रह रही है. फ़िलहाल उनका इलाज रांची के ही रिम्स में चल रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रतिबंधित AK-56 राइफल मिलने से सनसनी

एके-47 राइफल के बाद अब बिहार में उसकी अगली पीढ़ी का हथियार एके-56 मिलने से सनसनी फैल गया है. पुलिस ने वैशाली जिले के रुस्तमपुर सहायक थाना क्षेत्र से एक एके-56 राइफल बरामद की है. प्राप्त सूचना के मुताबिक पुलिस ने जाफराबाद निवासी शंकर राय उर्फ शंकर यादव के घर पर छपा मारा. छापेमारी में उन्हें ये एके-56 राइफल बरामद किया.

पुलिस का कहना है कि शंकर इसी गांव का जाना-माना अपराधी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह प्रतिबंधित हथियार कहां से लाया गया.

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस उनपर लगाम लगाने की भरपूर कोशिश करने का दावा भी कर रही है. मगर आये दिन राज्य में हो रही आपराधिक वारदात से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की हवा निकल गयी है.इससे पहले भी मुंगेर जिले से एके-47 की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की थी.

संजय गांधी जैविक उद्यान में 3D थियेटर शुरू

राजधानी पटना में स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को पहला 3D थियेटर का शुभारम्भ किया. 11 करोड़ की लागत से बना ये थियेटर यहां आने वाले लोगों के लिए एक अनूठे आकर्षण के केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. बताया जा रहा है की इस थियेटर में वाइल्ड लाइफ और वन्य जीवों पर आधारित फिल्मों को दिखाया जायेगा.

इस थियेटर के उद्घाटन करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने दर्शकों के साथ बैठकर डेविड एटनबरो की 3 D फिल्म 'कनक्वेस्ट ऑफ द स्काइज' देखी. इस थियेटर में डेली सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक 5 शो दिखाए जायेंगे.

एडल्ट के लिए टिकट की कीमत 50 रुपये और बच्चों के लिए इसकी कीमत 30 रुपये रखी गयी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT