Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: पुलिस पर सख्त नीतीश, RJD ने मांगा मंगल पांडेय का इस्तीफा 

Qपटना: पुलिस पर सख्त नीतीश, RJD ने मांगा मंगल पांडेय का इस्तीफा 

Qपटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें   

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें   
i
Qपटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

नीतीश बोले, शराब के गोरखधंधे में शामिल पुलिस पर हो कार्रवाई

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर बीते 20 दिनों के अंदर दूसरी बार बैठक की. नीतीश कुमार ने शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए विचार करने और उसके लिए मुस्तैद रहने पर बल देते हुए सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों की शराब के धंधेबाजों के साथ मिलीभगत हो, उनके खिलाफ भी विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शराबबंदी से समाज के वातावरण में काफी बदलाव आया है. अगर यहां के अधिकारी और यहां के लोग शराबबंदी को खत्म करने के लिए पूरे भावनात्मक तौर पर इसके पीछे लग जाएं, तो यह पूर्णत: प्रभावकारी होगा और देश में एक मिसाल बनेगा. इसके लिए सभी को प्रेरित करने की जरूरत है.’’

दक्षिणपंथी उग्रवाद पर रोक लगाएं पीएम- कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में झारखंड और पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग पर गहरी चिंता जताते हुए पीएम से मांग की है कि दक्षिणपंथी उग्रवाद पर रोक लगे. कुशवाहा ने पीएम से इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए इन पर काबू पाने के लिए तत्काल कदम उठाएं.

कुशवाहा ने कहा कि यह प्रवृति खतरनाक है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर रोक लगाने के लिए कहा था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सरकार को इस पर फौरन ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात तो कही लेकिन उनके इस नारे की धज्जियां दक्षिणपंथी उग्रवादी लगातार उड़ा रहे हैं और प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री चुप हैं. उन्हें अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.

कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को तीन तलाक की शिकार महिलाओं की तो बड़ी फिक्र है लेकिन उन मुस्लिम महिलाओं की नहीं जिनके पतियों को दक्षिणपंथी गुंडे हत्या कर विधवा बना रहे हैं. उन्होंने सरकार से कहा है कि सरकार को तत्काल जल्द कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि देश का हर नागरिक खुद को सुरक्षत महसूस कर सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दें इस्तीफा-RJD

बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने मुजफ्फरपुर सहित 20 जिलों में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौतों के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की है.

आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘‘मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाके के बच्चों की जिस प्रकार मौत हो रही है, उसकी वजह से दुनिया भर में बिहार की किरकिरी हो रही है. इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय भी सरकार से सवाल पूछ रहा है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने घोर असंवेदनशीलता का परिचय दिया है.’’

तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की नैतिक और प्रशासनिक जवाबदेही लेते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि बिहार में एईएस से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है.

कुपोषण के खिलाफ बिहार में चलेगा अभियान

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले सहित करीब 20 जिलों में एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत का मुख्य कारण कुपोषण और गरीबी माना जा रहा है. इन बच्चों की मौत के बाद सरकार अब बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए अभियान शुरू करने जा रही है.

समाज कल्याण विभाग के तहत कार्यरत समेकित बाल विकास सेवाएं (आइसीडीएस) निदेशलय को और मजबूत कर सभी 38 जिलों के सभी 534 प्रखंडों में पोषण अभियान को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है.

आरोप है कि बिहार के कई जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र महीने में 10 दिन काम नहीं करते. निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में पोषण अभियान को गति देने के लिए प्रखंड समन्वयक तैनात होंगे. उन्होंने कहा कि निदेशालय की योजना कुपोषण के खिलाफ जन जागरूकता का प्रसार करना है और छह साल तक के बच्चों में कुपोषण की दर को वर्तमान की 38.4 फीसदी से 2022 तक 25 फीसदी पर लाने की योजना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT