Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल,1अप्रैल से टोल टैक्स नहीं 

Qपटनाः राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल,1अप्रैल से टोल टैक्स नहीं 

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 6 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
i
बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 6 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
(फोटोः PTI)

advertisement

राज्यसभा की 6 सीटों के लिए नामांकन दाखिल

बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए एनडीए की ओर से रवि शंकर प्रसाद, वशिष्ठ नारायण सिंह और महेंद्र प्रसाद, साथ ही महागठबंधन की ओर से मनोज झा, अखिलेश प्रसाद सिंह और अशफाक करीम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में एनडीए के उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. वहीं महागठबंधन के उम्मीदवारों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष काकब कादरी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इन सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है.

नामांकन दाखिल करने के बाद आरजेडी नेता मनोज झा(फोटोः पीटीआई)

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान में आरजेडी के 79, जेडीयू के 69, बीजेपी के 52, कांग्रेस के 27 विधायक हैं. 23 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

1 अप्रैल से लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स

लोगों को 1 अप्रैल से राज्य सरकार या बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनाए गए किसी भी पुल पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. बिहार विधानसभा में पेश 2018-19 के लिए पथ निर्माण विभाग के 6889.12 करोड़ रुपये के बजटीय मांग पर चर्चा के बाद पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इसकी घोषणा की.

यादव ने कहा कि बिहार सरकार का यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू नहीं होगा, क्योंकि वह केंद्र सरकार के अधिकार में पड़ता है. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि प्रदेश के बड़े पुलों और शहर की सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी ताकि इन पुलों और सड़कों पर अंधेरा नहीं रहे.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार में कई और बड़ी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है जिनमें दरभंगा होते हुए औरंगाबाद-जयनगर के बीच फोर लेन रोड, आरा होते हुए सासाराम-पटना के बीच फोर लेन रोड, सिवान, सीतामढी और मधुबनी जिला के उचैठ स्थान होते हुए सहरसा तक अयोध्या—जनकपुर राम-जानकी फोर लेन रूट शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छात्र को मिली अनोखी सजा

शेखपुरा जिले की अदालत ने अपने शिक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी छात्र को तीन महीने तक धर्मस्थल में सफाई करने का आदेश दिया है. अपर लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट सह जिला किशोर न्यायालय के प्रधान सदस्य जिगर शाह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जूरी ने आरोपी छात्र और उनके अभिभावक की उपस्थिति में फैसला सुनाया.

उन्होंने बताया कि मामला शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना अंतर्गत रामजानपुर गांव का है जहां फरवरी 2016 में स्कूल का होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक की डांट के जवाब में 9वीं क्लास के छात्र ने शिक्षक की ही पिटाई कर दी थी. इस मामले में शिक्षक ने छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. किशोर अदालत के सदस्य श्रीनिवास ने बताया कि आरोपी को किशोर को सुधरने का मौका देते हुए अपने गांव की मस्जिद में तीन महीने तक रोज दो घंटा साफ-सफाई करने की सजा दी गई है. उन्होंने बताया कि अदालत का मानना था कि किशोर ने नासमझी में अपने शिक्षक की पिटाई कर दी.

तेजस्वी की शादी पर बीजेपी नेता ने ली चुटकी

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को 40,000 से ज्यादा शादी का प्रस्ताव प्राप्त होने की बात को गलत करार दिया है.

तेजस्वी यादव (फोटो: PTI)

नंदकिशोर ने कहा कि पथ निर्माण मंत्री के तौर इस विभाग के वाट्सएप और टोल फ्री नंबर जिनके बारे में अक्टूबर 2016 में झूठ का सहारा लेते हुए आरजेडी की ओर से तेजस्वी की छवि बनाने के मकसद यह प्रचार किया गया था. उन्होंने कहा कि इन फोन नंबर पर उनके लिए 40000 शादी के प्रस्ताव प्राप्त हुए जबकि विभाग से जानकारी प्राप्त करने पर यह पता चला कि उन्हें एक भी ऐसा प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ था.

बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान तेजस्वी के पथ निर्माण विभाग के मंत्री रहने के दौरान सड़कों लेकर लोगों से शिकायत प्राप्त करने के लिए नंबर जारी किए गए
थे. विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि उन नंबरों पर 47,000 प्राप्त हुए मैसेज में से लगभग 44,000 शादी उस समय के मंत्री तेजस्वी यादव के लिए और केवल 3000 मैसेज सड़कों की खराब हालत से संबंधित थे.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें-आधार से 31 मार्च तक नहीं जुड़ा तो फोन कटेगा या बैंक खाता बंद होगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT