Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः 11मई को पटना में PM मोदी, तेजप्रताप ने सुशील को दिया न्योता

Qपटनाः 11मई को पटना में PM मोदी, तेजप्रताप ने सुशील को दिया न्योता

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

प्रधानमंत्री मोदी 11 मई को पटना में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के तहत 11 मई को बिहार की राजधानी पटना से होते हुए जनकपुर आएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. नेपाल के गृह मंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर से जनकपुर जाएंगे. सरकार की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबकि, प्रधानमंत्री मोदी जनकपुर के जानकी मंदिर में पूजा - अर्चना करने के बाद मुस्तांग पहुंचेंगे. इसके बाद वह काठमांडो आएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर जनकपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. मोदी 11 और 12 मई को नेपाल में रहेंगे.

(इनपुटः PTI)

लालू प्रसाद रांची अस्पताल पहुंचे

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) पहुंच गए. उन्हें दिल्ली के एम्स से सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी, जहां उनके हार्ट और किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचे. उन्हें रिम्स ले जाया गया और कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है.

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के एक अधिकारी ने कहा, "हम रिम्स से चिकित्सा रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इसके आधार पर हम लालू प्रसाद को जेल ले जाने का फैसला करेंगे."

लालू प्रसाद को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद 17 मार्च को रिम्स में भर्ती कराया गया था. वह बिरसा मुंडा जेल में चारा घोटाले से जुड़े मामले में 23 दिसंबर, 2017 से जेल की सजा काट रहे हैं. उन्हें 2013 से चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी करार दिया गया है. हाल ही में उन्हें दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 साल जेल की सजा सुनाई.

(इनपुटः IANS)

तेजप्रताप ने सुशील मोदी को दिया शादी का न्योता

राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद का परिवार एक मंच पर होगा. मौका होगा तेजप्रताप यादव की शादी समारोह का.

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनके होने वाले ससुर चंद्रिका राय ने शादी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वीकार किया.

उप मुख्यमंत्री को सबसे पहले लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव शादी का कार्ड देने आए. लगभग आधे घंटे तक तेजप्रताप यादव मोदी के सरकारी आवास पोलो रोड़ में रहे. इनके जाने के तुरंत बाद तेजप्रताप के होने वाले ससुर पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी कार्ड देने आए. उपमुख्यमंत्री ने दोनों का निमंत्रण स्वीकार किया. सुशील मोदी ने दोनों से कहा कि 12 मई को होने वाले इस आयोजन में वे जरूर शामिल होंगे.

सोर्सः हिन्दुस्तान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

15 से 20 मई तक आ सकता है बिहार बोर्ड रिजल्ट

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के नतीजे जारी होने में कुछ दिनों की देरी और हो सकती है. जिस तरह से रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आ रही है उसे पता चलता गया है इंटर और मैट्रिक दोनों के रिजल्ट में देरी होगी.

रिजल्ट प्रोसेसिंग कर रही एजेंसिओं की गड़बड़ी के कारण इंटर का रिजल्ट 15 से 20 मई और मैट्रिक का रिजल्ट 25 मई तक आ सकता है.

बार कोडिंग में मिलान में जो गड़बड़ी हुई है उसका नतीजा रिजल्ट में देरी से होगा. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं में पिछले साल की तरह इस बार भी बारकोड को चिपकाने में गलती हुई है. एक विषय की उत्तर पुस्तिका पर दूसरे की तो दूसरे विषय पर किसी अन्य का बारकोड लगा दिया गया है. इसी तरह एक जिला की उत्तर पुस्तिका दूसरे जिले में मिल गई है सब्जेक्ट ऑब्जेक्टिव ओएमआर आपस में बदल गए हैं.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा results.gov.in पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.

औरंगाबाद में ज्‍वेलरी की दुकान से 10 लाख की लूट

औरंगाबाद जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एक ज्‍वेलरी दुकान से करीब 10 लाख रूपये मूल्‍य के जेवरात लूट लिये और चलते बने. विरोध करने पर गोलीबारी की.

जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद जिले के हसपुरा बाजार स्थित जेवर दुकान में मंगलवार की दोपहर दो बाइक पर सवार पांच की संख्‍या में अपराधी ग्राहक के वेश में घुसे. पहले वहां रखे कुछ गहनों की कीमत के बारे में पूछा और फिर हथियार के बल पर जेवरात लूट लिये.

घटना की सूचना पर एसडीपीओ और स्‍थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. दोनों अपराधियों को पुलिस ने अपने कब्‍जे में ले लिया है. छानबीन और पूछताछ की जा रही है.

सोर्सः जागरण

ये भी पढ़ें- एम्स से रिम्स पहुंचे लालू, डॉक्टर बोले- ‘अब उम्र का तकाजा है’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2018,08:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT