Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः हायर एजुकेशन बिल पास, 10 अप्रैल को PM मोदी आएंगे चंपारण

Qपटनाः हायर एजुकेशन बिल पास, 10 अप्रैल को PM मोदी आएंगे चंपारण

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

उच्च शिक्षा परिषद सहित दो विधेयक पारित

बिहार विधानसभा ने बिहार बिजली ड्यूटी विधेयक 2018 और बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद 2018 को ध्वनि मत से पारित कर दिया. विद्युत ड्यूटी विधेयक बिजली क्षेत्र में हुए परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए पुराने बिहार विद्युत ड्यूटी अधिनियम 1948 का स्थान लेगा. वहीं बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद विधेयक 2018 राज्य में उच्च शिक्षा के विकास पर ध्यान देगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार बिजली ड्यूटी विधेयक 2018 का मकसद बिजली क्षेत्र में हुए परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए मात्र पुराने बिहार विद्युत ड्यूटी अधिनियम 1948 को खत्म किया जाना है.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शिक्षा परिषद विधेयक के बारे में बताया कि प्रदेश में वर्तमान में यह परिषद काम कर रहा है. लेकिन यह विधेयक केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा अभियान के तहत राज्य में उच्च शिक्षा के विकास पर ध्यान देगा.

प्रधानमंत्री 10 अप्रैल को मोतिहारी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर 10 अप्रैल को पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे. डीएम रमन कुमार ने बताया कि इन 20 हजार स्वच्छाग्रहियों में से 10 हजार बिहार के और 10 हजार इस प्रदेश के बाहर के होंगे.

उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन किसी छोटे जिले में पहली बार हो रहा है. इससे पहले दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों में ऐसा आयोजन होता रहा है.

डीएम ने बताया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के मौके पर चंपारण की भूमि से स्वच्छाग्रहियों को प्रधानमंत्री का संदेश बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. डीएम ने बताया कि इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी चंपारण में गांधी शताब्दी समारोह में होंगे शामिल(फोटोः IANS)

अब नालंदा में हिंसक झड़प, पुलिस सहित 20 जख्मी

नालंदा जिला के सिलाव प्रखंड़ के कड़ाह में बुधवार को निकले रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में पुलिसकर्मियों समेत करीब 20 लोग जख्मी हो गये. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पथराव कर रहे और हिंसा पर उतारू लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी छोडे़.

उन्होंने बताया कि पथराव में जख्मी हुए लोगों को इलाज सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पोरिका ने बताया कि उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. पटना के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार और डीएम त्यागराजन एसएम सहित अन्य सीनियर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें-सब्जियों के दाम से आपके लोन की किस्तों का क्या है रिश्ता,जान लीजिए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लालू एम्स में इलाज कराने दिल्ली रवाना

चारा घोटाला मामलों में रांची में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद इलाज के लिए नई दिल्ली रवाना हुए. नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाजा कराया जाएगा. लालू राजधानी एक्सप्रेस से बुधवार शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए.

आरजेडी प्रमुख को इलाज के लिए सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को अनुमति दे दी थी. अदालत ने दो चिकित्सा दलों की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें अनुमति दी. जेल से कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उन्हें रेलवे स्टेशन तक लाया गया.

विशेष सीबीआई अदालत द्वारा चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू पिछले साल 23 दिसंबर से रांची जेल में हैं.
चारा घोटाला केस में लालू को 3.5 साल की सजा दूसरे केस में सुनाई जा चुकी है (फाइल फोटो: IANS)

गंगा नदी में डूबने से चार युवक की मौत

बेगूसराय जिला के सिमरिया में गंगा नदी में चार युवक की डूबने से मौत हो गई. एसपी मिथलेश कुमार ने बताया कि सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर गांव निवासी दर्जनों युवक चैती दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए सिमरिया गंगा तट पर दोपहर पहुंचे थे. इसी दौरान छह युवक गंगा में अधिक पानी में चले जाने से डूब गए जिसमें चार युवक की मौत डूबने से हो गई.

मृतकों में शामिल विकास एवं अखिलेश आपस में चचेरे भाई हैं. उन्होंने बताया कि दो अन्य युवकों सिटू ठाकुर और अंशु झा को गंगा नदी के तट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बचा लिया. डूबने वाले सभी युवक 20 से 25 के बीच थे. घटना के लगभग एक घंटे के भीतर डूबने बाले चारों युवकों के शवों को निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

(इनपुटः IANS और PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Mar 2018,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT