Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: अस्पताल से 447 डॉक्टर ‘गायब’, कोरोना केस की संख्या हुई 64 

Q पटना: अस्पताल से 447 डॉक्टर ‘गायब’, कोरोना केस की संख्या हुई 64 

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में
i
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला का यौन उत्पीड़न

बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने के आरोप में एक स्वास्थकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एएनएमसीएच में इलाज के बाद बांकेबाजार के रोशनगंज की गर्भवती महिला घर लौट आई. तीन दिन बाद ही उस महिला की मौत हो गई. उसकी मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के ही एक कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.
पुलिस 

पुलिस के मुताबिक, बांकेबाजार प्रखंड के रोशनगंज की एक गर्भवती महिला को पेट में दर्द होने के बाद एएनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में 27 मार्च को भर्ती कराया गया था. आरोप है कि 2 दिनों के बाद उसे कोरोना वार्ड (आइसोलेशन वार्ड) में शिफ्ट कर दिया गया, जहां दूसरा कोई भी मरीज नहीं था.

इस बीच महिला 2 अप्रैल को अपने घर रौशनगंज लौट आई थी जहां अचानक 6 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी.

अस्पताल से 447 डॉक्टर गायब

बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इन दिनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों और दूसरे प्राथमिक स्तर के अस्पतालों में हर दिन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की मॉनिटरिंग होती है.

इस दौरान राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों में 232 डॉक्टर और दूसरे जगह जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थ 215 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए हैं.

NDTV में छपी खबर के मुताबिक अब इन 447 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करके इस अनुपस्थिति का कारण पूछा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना: बिहार में कुल 64 कन्फर्म केस

पिछले 24 घंटे में, बिहार में कोरोना वायरस का एक भी नया मामले सामने नहीं आया है. शनिवार को तीन नए मामले सामने आने के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई थी. जिसमें नवादा की रहने वाली 16 साल की लड़की और बेगूसराय निवासी 40 और 63 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ये लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे. संक्रमितों का पता लगा लिया गया है.

64 पॉजिटिव केस में से 26 ठीक हो चुके हैं, जबकि 37 अभी भी एक्टिव हैं.

ट्रक में छिपकर बिहार जा रहे 109 मजदूर पकड़े गए

लॉकडाउन के बीच अलीगढ़ में फंसे बिहार के 109 मजदूरों को कोल्ड स्टोरेज का ट्रक ड्राइवर चोरी छिपे बिहार ले जा रहा था. लखनऊ के गंगागंज बॉर्डर पर गोसाईंगंज पुलिस ने चेकिंग के लिए ट्रक को रोका जिसमें छानबीन के दौरान ट्रक के पिछले हिस्से में मजदूर मिले. ड्राइवर को गिरफ्तार कर मजदूरों को मोहनलालगंज स्थित क्वॉरंटीन हाउस भेजा गया.

बिहार जा रहे मजदूर अलीगढ़ के केके कोल्ड स्टोरेज में काम करते हैं. लॉकडाउन होने के कारण कोल्ड स्टोरेज बंद था. ऐसे में कोल्ड स्टोरेज मालिक ने मजदूरों को जल्द से जल्द उसकी जगह खाली करने को कहा था.
इंस्पेटर धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा

हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक दूसरे शहर में खाना नहीं मिलने और नौकरी छूटने के चलते मजदूर घर लौटने को मजबूर हो गए. उन्हें बिहार तक पहुंचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज मालिक ने प्रति व्यक्ति 1500 रुपए लिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Apr 2020,08:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT