advertisement
बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने के आरोप में एक स्वास्थकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, बांकेबाजार प्रखंड के रोशनगंज की एक गर्भवती महिला को पेट में दर्द होने के बाद एएनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में 27 मार्च को भर्ती कराया गया था. आरोप है कि 2 दिनों के बाद उसे कोरोना वार्ड (आइसोलेशन वार्ड) में शिफ्ट कर दिया गया, जहां दूसरा कोई भी मरीज नहीं था.
इस बीच महिला 2 अप्रैल को अपने घर रौशनगंज लौट आई थी जहां अचानक 6 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी.
बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इन दिनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों और दूसरे प्राथमिक स्तर के अस्पतालों में हर दिन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की मॉनिटरिंग होती है.
इस दौरान राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों में 232 डॉक्टर और दूसरे जगह जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थ 215 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए हैं.
NDTV में छपी खबर के मुताबिक अब इन 447 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करके इस अनुपस्थिति का कारण पूछा गया है.
पिछले 24 घंटे में, बिहार में कोरोना वायरस का एक भी नया मामले सामने नहीं आया है. शनिवार को तीन नए मामले सामने आने के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई थी. जिसमें नवादा की रहने वाली 16 साल की लड़की और बेगूसराय निवासी 40 और 63 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ये लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे. संक्रमितों का पता लगा लिया गया है.
64 पॉजिटिव केस में से 26 ठीक हो चुके हैं, जबकि 37 अभी भी एक्टिव हैं.
लॉकडाउन के बीच अलीगढ़ में फंसे बिहार के 109 मजदूरों को कोल्ड स्टोरेज का ट्रक ड्राइवर चोरी छिपे बिहार ले जा रहा था. लखनऊ के गंगागंज बॉर्डर पर गोसाईंगंज पुलिस ने चेकिंग के लिए ट्रक को रोका जिसमें छानबीन के दौरान ट्रक के पिछले हिस्से में मजदूर मिले. ड्राइवर को गिरफ्तार कर मजदूरों को मोहनलालगंज स्थित क्वॉरंटीन हाउस भेजा गया.
हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक दूसरे शहर में खाना नहीं मिलने और नौकरी छूटने के चलते मजदूर घर लौटने को मजबूर हो गए. उन्हें बिहार तक पहुंचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज मालिक ने प्रति व्यक्ति 1500 रुपए लिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)