Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: कोराना से 50 से ज्यादा की मौत, लालू पर सुशील मोदी का कमेंट

Qपटना: कोराना से 50 से ज्यादा की मौत, लालू पर सुशील मोदी का कमेंट

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

रविवार को 179 नए केस

बिहार में रविवार को 179 नये कोरोना केस सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,682 हो गयी है. इसमें से 5,631 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 51 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में एक लाख 56 हजार 926 लोगों की कोरोना जांच जा चुकी है.

लालू की अतिपिछड़ों का 'जिन्न' अब NDA के पाले : सुशील मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 1995 में लालू प्रसाद के पक्ष में 'बैलेट बॉक्स' से निकलने वाला अतिपिछड़ों का 'जिन्न' उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर 2005 के बाद पूरी तरह से एनडीए के पाले में आ गया. आरजेडी-कांग्रेस के लोगों को 15 साल का मौका मिला तो अतिपिछड़ों को अपमानित व दलितों को नरसंहारों की भेंट चढ़ाने का काम किया.

“लालू यादव बताएं कि अपने 15 सालों के राज में अतिपिछड़ों, दलितों और महिलाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण क्यों नहीं दिया? एक ओर तो आरजे़डी-कांग्रेस ने 23 सालों तक पंचायत का चुनाव नहीं कराया, जब कराया तो इन वर्गो को आरक्षण से वंचित कर दिया

सुशील मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि जब 2005 में एनडीए की सरकार बनी तो पंचायत चुनाव में एकल पदों पर मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्षों, वार्ड सदस्यों के लिए अतिपिछड़ों को 20 फीसदी, दलितों को 17 और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया. यही वजह है कि आज इन वर्गों से हजारों जनप्रतिनिधि चुनकर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा, "लालू-राबड़ी राज में एक ओर जहां दलितों को गाजर-मूली की तरह काटा गया, वहीं अति पिछड़ों को प्रताड़ित, अपमानित किया गया. उस दौर की प्रताड़ना और अपमान को स्वाभिमानी अति पिछड़ा समाज कभी नहीं भूलेगा।"

पटना के जलजमाव क्षेत्रों में पहुंचे कांग्रेस नेता, जताई चिंता

बिहार कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव और युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने शनिवार को पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के लोगों से मिलकर उनके तकलीफों को जाना. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम की पहली बारिश में ही पटनावासियों को जलजमाव से निजात दिलाने के सरकार के तमाम दावे धरे के धरे रह गए.

ललन कुमार ने कहा, "राजधानी 'पानी-पानी' हो गई, लेकिन सरकार इस स्थिति में 'पानी-पानी' कब होगी? 15 सालों के राजग के शासनकाल में हर साल बरसात के पहले सरकार जलजमाव से निजात का दावा करती है और हर साल पटना में जलजमाव होता है."

.मानसून की पहली बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में होता है 'नेपोटिज्म' : खेसारीलाल

भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर पर पहुंचकर उनके घरवालों से मुलाकात की .यादव ने कहा कि सुशांत की मौत से बिहार समेत पूरा देश आहत है, उन्होंने बलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कहा कि ये नया नहीं है. ये पहले से होता रहा है.

इस दौरान वे भावुक हो गए और कहा, "सुशांत एक बेहतरीन इंसान था. अभिनेता के रूप में भी उसकी कोई जवाब नहीं था. उन पर बिहार -यूपी के लोग फक्र करते थे. हमने एक गौरव को खो दिया है. जब से मैंने ये सुना तब से हैरान रह गया. मैं भी एक कलाकार हूं और कलाकार को समझता हूं."

यादव ने बलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कहा, "

यह नया नहीं है, ये पहले से होता रहा है. यह मामला अभी जांच प्रक्रिया के तहत है, इसलिए मैं किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मेरे भाई सुशांत के जाने के बाद जो लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं, काश वे पहले ऐसा करते..

खेसारीलाल यादव के साथ फिल्म निर्माता निशांत उज्‍जवल, गीतकार पवन पांडेय भी मौजूद थे.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT