advertisement
बिहार में मंगलवार को 19 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 365 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम तक आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में और 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 365 तक पहुंच गई है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए 19 मामलों में गोपालगंज के 6, कैमूर के 4, जहानाबाद के 3, मुंगेर के 2 और बांका, अररिया शेखपुरा, बक्सर में 1-1 कोरोना मरीज की पहचान की गई है. कोरोना से अब तक 28 जिले प्रभावित हो चुके हैं. राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 64 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. संजय ने बताया कि मंगलवार सुबह तक राज्य में 19,790 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित जिलों में सबसे अधिक 92 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 39 व नालंदा में 35 और सीवान में 30 मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा बक्सर में 26, बेगूसराय में नौ, कैमूर में 18, रोहतास में 31, गया में छह, भागलपुर में पांच, गोपालगंज में 18, पूर्वी चंपारण में पांच, औरंगाबाद में सात, भोजपुर में नौ, लखीसराय में चार, मधुबनी में पांच, बांका में तीन, वैशाली में दो, नावादा, सारण, अरवल और जहानाबाद में चार-चार वहीं शेखपुरा, दरभंगा, पूर्णिया, मधेपुरा और अररिया में एक-एक मामला सामने आया है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ देशभर के आईटी मंत्रियों की मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और आईटी मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना संक्रमितों और क्वारंटीन किए गए लोगों की कलाई पर आरोग्यसेतु आधारित बैंड लगाने सुझाव दिया, जिससे उनके शरीर के तापमान, बीमारी के लक्षण व मूवमेंट की ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की जा सकें, उनकी मांग पर केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि शीघ्र ही आरोग्य सेतु एप स्मार्ट फोन के साथ फीचर फोन पर भी डाउनलोड किया जा सकेगा. सुशील मोदी ने बताया कि बिहार में अब तक 38 लाख लोगों ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड किया है, जिनमें पटना में सर्वाधिक 5़ 62 लाख और मुजफ्फरपुर में 1़81 लाख लोग शामिल हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजन चिंतित हैं. इस बीच, रांची के रिम्स के मेडिसिन वॉर्ड में एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने के बाद वो लोग और परेशान हो गए हैं. लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि लालू जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आने की खबर चिंताजनक है.
तेजस्वी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "मेरे पिताजी लालू प्रसाद जी का इलाज कर रहे डॉक्टर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और उन्हें क्वोरंटीन करने संबंधित खबरों के बारे में जानना तनावपूर्ण और चिंताजनक ह, मैं 12 करोड़ बिहारवासियों की चिंताओं को इसके साथ सम्मिलित करते हुए यह सोचकर तनाव में हूं कि वह 72 वर्ष की उम्र में कई क्रॉनिक बीमारियों से जूझते हुए कोरोना जैसी महामारी के लिए सबसे अधिक असुरक्षित हैं, उन्हें अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए, जिस किसी के पास परिवार होता है, वही ऐसे दर्द और तनाव को समझ सकता है, जिससे हम गुजर रहे हैं."
लालू प्रसाद का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है, लालू का इलाज डॉक्टर उमेश प्रसाद कर रहे हैं, उनके मेडिसीन वार्ड में भर्ती एक मरीज में सोमवार को कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके संपर्क में डॉ उमेश प्रसाद भी थे.
कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर किए गए एहतियाती उपायों से जहां सरकार के खजाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है, वहीं वायरस से डर वाले इस माहौल में पुलिस का खजाना भर रहा है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस सड़कों पर है और लोगों को इसके नियम समझा रही है. इस दौरान पुलिस कड़ाई से भी पेश आ रही है. पुलिस ने इस दौर में वाहनों की जांच भी बढ़ा दी है, और इस दौरान जुर्माना वसूली से पुलिस का खजाना भर रहा है.
पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस अवधि में पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वसूल की है. अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. अब तक कुल 1,597 मामले दर्ज किए गए और 1,496 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. उन्होंने बताया, "इस दौरान कुल 45,551 वाहन जब्त किए गए हैं और अब तक इससे कुल 10 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)