Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: खगड़िया से होगा गरीब कल्याण अभियान शुरू, कोरोना से 44 मौत

Qपटना: खगड़िया से होगा गरीब कल्याण अभियान शुरू, कोरोना से 44 मौत

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7,000 के पार, 44 की मौतें

बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 7,000 का आंकड़ा पारकर 7,040 तक पहुंच गया. इस बीच, वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई. राहत की बात है कि अब तक 4,961 मरीज ठीक हो चुके हैं स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अब तक कुल 1,39,584 नमूनों की जांच की गई है. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,040 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 185 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि गुरुवार को 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

राज्य में अब तक कुल 4,961 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,987 सक्रिय मामले हैं.

विधान परिषद चुनाव में आरजेडी प्रत्याशियों के चयन के लिए लालू प्रसाद अधिकृत

बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल संसदीय दल की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर छोड़ दी गई. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई संसदीय दल की बैठक में कई निर्णय लिए गए.

इस बैठक के बाद आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि राज्य एवं राष्ट्रीय संसदीय दल की अलग-अलग बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि बिहार विधान परिषद के लिए तीन राजद उमीदवारों, लिए आरजेडी उमीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया है.

बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने भी संबोधित किया.

पप्पू यादव ने जेसीबी पर सवार होकर चीनी कंपनियों के विज्ञापनों पर कालिख पोती

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पटना की सड़कों पर उतरे और चीनी समानों का विरोध करने की अपील की. साथ ही उन्होंने चीनी कंपनियों के विज्ञापन पर कालिख लगाकर उसे हटाने की मांग की. जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कोतवाली चौक पहुंचे और वहां अपने समर्थकों के साथ चीन कंपनियों के लगे विज्ञापनों पर कालिख लगाई. इस दौरान उंचे विज्ञापन होर्डिंग तक पहुंचने के लिए जेसीबी की मदद ली गई.

पप्पू यादव ने लद्दाख की गलवान घाटी पर चीनी सैनिक के साथ झड़प में बिहार के शहीद हुए सभी जवानों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि चीन को पीछे धकेलने के लिए उसको आर्थिक रूप से तोड़ना आवश्यक है.

इससे पहले बुधवार को पप्पू यादव पटना की कई दुकानों पर पहुंचे और चाइनीज सामान ना बेचने की अपील की. पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. इस घटना पर पप्पू यादव ने कहा कि चीन हमारे पैसों से ही हमें ही मार रहा है. पहले चीन ने कोरोना वायरस फैलाया,अब सीमा पर हमारे सैनिकों को नुकसान पहुंचा रहा है, इसमें बिहार के पांच जवान शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिवंगत अभिनेता सुशांत की अस्थियां गंगा में विसर्जित

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गुरुवार को पटना में पवित्र गंगा नदी में विसर्जित की गईं. सुशांत के घरवालों ने नाव से गंगा की बीच धारा में जाकर अस्थियां विसर्जित कीं. सुशांत के घरवालों के मुताबिक, सुशांत की अस्थियां पटना के दीघाघाट के समीप गंगा में विसर्जित की गईं, जहां सुशांत की मां की भी अस्थियां विसर्जित की गई थीं.

इससे पहले, सुशांत के पिता केके सिंह और उनकी दो बहनें, एक पंडित के साथ गंगा तट पर पहुंचे और उन्होंने नाव के जरिए गंगा के बीच में जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थियां विसर्जित कीं.

अभिनेता सुशांत ने रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर कथित रूप से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सोमवार को सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया और वहां से उनका अस्थिकलश पटना लाया गया.

बिहार के खगड़िया जिले से होगी गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी श्रमिकों को गांवों में आजीविका का साधन मुहैया करवाने के लिए 20 जून को 50,000 करोड़ रुपये के फंड के साथ 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' लांच करेंगे. रोजगार की इस मेगा योजना की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड स्थित तेलिहार गांव से होगी.

इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि देश के छह राज्यों के 116 जिले ऐसे हैं, जिनमें से हर जिले में कोरोना काल के दौरान शहरों से वापस होने वाले मजदूरों की संख्या 25,000 से ज्यादा हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सबसे ज्यादा 1.61 लाख मजदूर कोरोना काल में शहरों से गांव लौटे हैं.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT