Qपटना: चुनाव से पहले JDU को झटका, कोरोना से अबतक 38 मौत

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

सुशांत के फैन ने की खुदकुशी

बिहार के रहने वाले और बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के एक फैन ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वह सुशांत की मौत की खबर से सदमे में था. वह बार-बार कहता था कि सुशांत मर नहीं सकते हैं. यह पूरा मामला बिहार में नालंदा जिले के लोदीपुर गांव की है. लोदीपुर के रहने वाले नौंवीं कक्षा के छात्र गौतम कुमार ने अपने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
मृतक के परिजनों के मुताबिक गौतम कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी-अनटोल्ड स्टोरी' रात में देखी थी और मंगलवार की सुबह वह अपने निर्माणाधीन मकान के कमरे में गया और वहां कमरे का दरवाजा बंद कर रस्सी के सहारे फंदे से झूल गया.

काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो घरवाले वहां गए और दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर गौतम का शव फंदे में लटका मिला.

चुनाव से पहले JDU को झटका, पूर्व मंत्री सहित 3 ने थामा 'लालटेन'

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले मंगलवार को सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड (जदयू) को बड़ा झटका लगा. पूर्व मंत्री और विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी ने जदयू छोड़कर आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली. जावेद के अलावा पूर्व विधायक रामनरेश सिंह की बेटी शगुन सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक रहे अशोक गुप्ता ने भी 'लालटेन' थाम लिया है.

इन सभी को आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी की सदस्यता दिलाई. तेजस्वी यादव ने कहा,

“JDU और बीजेपी सत्ता की भूखी है, इन्हें गरीबों की भूख से कोई मतलब नहीं है. मेरा दावा है कि कुछ दिनों के बाद जदयू पार्टी गायब हो जाएगी. जदयू में कुछ दिनों के अंदर ही भगदड़ मचेगी, और जदयू गायब हो जाएगी. पार्टी का कोई भी नेता नीतीश कुमार से खुश नहीं है.

एसएसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

बिहार के दरभंगा के एसएसपी के आवास पर तैनात पुलिस के एक जवान (कांस्टेबल) ने कथित रूप से अपने ही सरकारी राईफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एसएसपी आवास परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वहां तैनात पुलिसकर्मी गोली चलने की आवाज की दिशा में दौड़े. कमरे में चिंटू पासवान घायल पड़ा था. उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चिंटू अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक इसी महीने 24 तारीख को उसकी शादी होनी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 6,736, अब तक 38 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 6,736 तक पहुंच गई है. इस बीच कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे वायरस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई. राहत की बात है कि अब तक 4,571 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अब तक कुल 1,30,783 नमूनों की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 155 नए पजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,736 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 345 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 4,571 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 68 प्रतिशत है. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,125 सक्रिय मामले हैं.

पिछले 24 घंटे में एक 44 साल के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है जो कटिहार जिले के निवासी थे. वे कुछ दिनों पहले दिल्ली से आये थे और आने के समय इनकी तबीयत खराब थी.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT