Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: बिहार में राहुल गांधी का ‘अवतार’,तेजप्रताप का मोदी पर तंज

Q पटना: बिहार में राहुल गांधी का ‘अवतार’,तेजप्रताप का मोदी पर तंज

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

बिहार में राहुल गांधी का नया अवतार

बिहार में पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश के लापता पोस्टर से लेकर तेजस्वी के रथ को राक्षस बताये जाने वाले पोस्टर तक ये सिलसिला जारी है. मगर इस बार पोस्टर वॉर में एक नया चेहरा उभर कर सामने आया है. पटना की सड़कों पर गुरुवार को राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए, जिस पर लिखा था, “आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार.”

प्रशांत किशोर का कार्यक्रम 'बात बिहार की' पहले ही दिन हिट

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कार्यक्रम 'बात बिहार की' बिहार में लॉन्च होते ही पहले ही दिन हिट हो गया. गुरुवार शाम 5 बजे तक इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले लोगों की संख्या तीन लाख 32 हजार को पार कर गई.

‘बात बिहार की’ कार्यक्रम में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(फोटो : आईएएनएस)

'बात बिहार की' कार्यक्रम उन लोगों के रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू हुई, जो कार्यक्रम से जुड़कर, समान विचारधारा वाले लोगों के एक ऐसे समूह का हिस्सा बनना चाहते हैं, जो अगले 10-15 वर्षो में बिहार को देश के टॉप 10 राज्यों में देखना चाहते हैं.

पुलिस लाठियां बरसा रही थी और साहेब लिट्टी खा रहे थे : कन्हैया

जन-गण-मन यात्रा के 21वे दिन सीपीआई नेता और पूर्व JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पूर्णिया और किशनगंज में जनसभा को सम्बोधित किया. केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कन्हैया ने कहा कि-

“कल दरोगा-भर्ती की परीक्षा के अभ्यार्थियों पर पुलिस पटना में लाठियां बरसा रही थी और बिहार के युवाओं को धोखा देने वाले साहेब दिल्ली में बैठकर लिट्टी-चोखा खा रहे थे.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजप्रताप का मोदी पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद लिए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. विपक्ष इसे बिहार चुनाव से जोड़कर देख रहा है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी प्रधानमंत्री के लिट्टी चोखा खाने पर तंज कसा है. RJD के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अपने अंदाज में लिखा, “कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा!”

शरद यादव का तेजस्वी को समर्थन

JDU के पूर्व नेता शरद यादव ने बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए खुद के संभावित उम्मीदवार होने की संभावना से इंकार करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताया है.

शरद यादव ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमारे चेहरे का जहां तक सवाल है, विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ही हमारा नेतृत्व करंगे . राजद सबसे बड़ी पार्टी है. विपक्ष के नेता भी वह हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT