Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: छात्र नेता की गोली मारकर हत्या, विवेक ठाकुर जाएंगे राज्यसभा

Qपटना: छात्र नेता की गोली मारकर हत्या, विवेक ठाकुर जाएंगे राज्यसभा

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Qपटना में

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Qपटना में
i
पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Qपटना में
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

पटना में छात्र नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार के सत्तारूढ जनता दल यूनाईटेड की छात्र इकाई के नेता कन्हैया कौशिक की पोस्टर में नाम नहीं शामिल करने पर कथित रूप से उनके ही एक सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी.

मंगलवार की रात को पटेल नगर क्षेत्र में कन्हैया कौशिक की हत्या कर दी गई. इस सिलसिले में अमर कांत झा और धमेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. कुश नामक जिस व्यक्ति ने कथित रूप से गोली चलाई थी, वह फरार है.
राजेश सिंह प्रभाकर, SP

कौशिक छात्र JDU के प्रवक्ता और ए एन कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने मंगलवार को कुश और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई थी. उससे पहले होली मिलन कार्यक्रम के पोस्टरों में कुश और उनके साथियों के नाम नहीं छापे जाने को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई थी. प्रभाकर के मुताबिक कुछ घंटे बाद कुश ने यह कहते हुए कौशिक को बुलाया कि वह सुलह करना चाहते हैं और अनुरोध किया कि रात में पटेल नगर में उनकी बैठक होगी.

प्रभाकर ने बताया कि मामला वहां नहीं सुलझा और कुश ने गुस्से में आकर गोली चला दी जिससे कौशिक की जान चली गई. पुलिस के अनुसार कौशिक के एक करीबी को भी गोली लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद कुश, झा और धमेंद्र वहां से भाग गए. झा और धमेंद्र कुश के साथ थे. कौशिक के समर्थकों ने इस हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. बिहार विधान परिषद के सदस्य रणवीर नंदन ने उन्हें शांत कराया. उन्होंने कौशिक को पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता बताया और आश्वासन दिया कि आरोपियों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.

JDU ने हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को फिर बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

जनता दल यूनाइटेड ने राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एक बार फिर हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस बात की घोषणा JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आर. सी. पी. सिंह ने बुधवार को पटना में की .

इससे पहले बुधवार को राज्यसभा चुनाव को लेकर पटना में JDU की एक अहम बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपराध को लेकर तेजस्वी ने नितीश को घेरा

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर तंज कसा है. एक ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि-

बिहार में अपराधी प्रतिदिन खून की होली खेलते है. हर दिन औसतन बिहार में 100 से अधिक हत्याएं होती है फिर भी जंगलराज नहीं? बिहार में रिकॉर्डतोड़ ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाएं होने के बावजूद भी मंगलराज है क्योंकि Chief Editor of Bihar आदरणीय नीतीश कुमार जी है.

सीपी ठाकुर की जगह लेंगे उनके बेटे विवेक ठाकुर

बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. राज्यसभा का अपना कार्यकाल पूरा कर चुके डॉ. सीपी ठाकुर की जगह बीजेपी ने उनके बेटे विवेक ठाकुर को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

बिहार बीजेपी के दो सांसदों डॉ. सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. फिलहाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों की मौजूद संख्या के आधार पर पार्टी किसी एक को ही राज्यसभा भेज सकती है. पार्टी आलाकमान ने इसके लिए विवेक का नाम तय किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT