Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाःलालू-राहुल की मुलाकात पर JDUका ताना,सुशील का तेजस्वी पर आरोप

Qपटनाःलालू-राहुल की मुलाकात पर JDUका ताना,सुशील का तेजस्वी पर आरोप

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

राहुल-लालू मुलाकात पर जेडीयू ने ताना मारा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली के एम्स में जाकर आरजेडी के अध्यक्ष और चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद से मुलाकात पर जेडीयू ने ताना मारा. जेडीयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को अब तिहाड़ जेल जाकर आरजेडी के नेता शहाबुद्दीन से भी मिल ही लेना चाहिए.

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवालिया लहजे में कहा, "आपने तो 'एंग्रीमैन' बनकर भ्रष्टाचार को लेकर एक अध्यादेश की कॉपी संसद में फाड़ी थी, मगर अब सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने पहुंच गए."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स पहुंचकर की लालू यादव से मुलाकात(फोटोः ANI)

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अगर वे सामाजिकता के तहत गए हैं तब तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर किसी राजनीतिक मायने के लिए गए, तब तो उन्हें यह बताना चाहिए कि तब अध्यादेश की कॉपी फाड़ने का औचित्य क्या था?" उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि वे साल 2014 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आपने लालू प्रसाद जी के साथ मंच साझा क्यों नहीं किया?

सुशील मोदी ने तेजस्वी पर लगाया आरोप

उपमुख्यमंत्री नेता सुशील कुमार मोदी ने यहां सोमवार को एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है. मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू परिवार 'फेयरग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड' नामक एक फर्जी कपनी का मुखौटे के रूप में इस्तेमाल कर टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी के पटना शहर के महत्वपूर्ण इलाके 5, राइडिंग रोड स्थित दोमंजिला मकान सहित जमीन के मालिक बन बैठे.

उन्होंने कहा कि नौ फरवरी को आयकर विभाग ने तेजस्वी यादव की जो संपत्ति जब्त की है, वह टाटा कंपनी की थी. 30 अक्टूबर, 2002 को टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड के 7105 वर्गफुट जमीन में तैयार 5348 वर्गफुट के दोमंजिला भवन को फर्जी कंपनी के सहारे लालू परिवार ने खरीदा हुआ दिखलाया है. इस कंपनी के निदेशक तेजस्वी यादव हैं.

जहानाबाद: वायरल वीडियो मामले में 4 गिरफ्तार

जहानाबाद जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने अब तक इस घटना में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में फरार अन्य चार-पांच लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

“पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों-अमर कुमार, दीपक कुमार और सुनील कुमार और एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. अमर के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और वायरल वीडियो भी जब्त किया गया है.”
एन एच खान, आईजी, पटना

खान ने कहा, "इस मामले में गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी रूप से कठोर कार्रवाई करेगी तथा जल्द सुनवाई कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AIIMS से छुट्टी पर लालू यादव भड़के

चारा घोटाला मामले में दोषी लालू यादव को दिल्ली के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब लालू रांची के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले AIIMS ने लालू यादव को रांची के रिम्स अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही थी. एम्स ने कहा था कि लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें रांची मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.

ये खबर मिलते ही लालू ने एम्स के डायरेक्टर को पत्र लिख कर ऐसा ना करने के लिए कहा था. लालू ने अपनी चिट्ठी में लिखा, “अगर उन्हें एम्स से रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है और इससे अगर उनके जीवन पर किसी भी प्रकार का कोई खतरा पैदा होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही एम्स पर होगी.”

ये भी पढ़ें- लालू से मिलने AIIMS पहुंचे राहुल गांधी, पूछा हालचाल

सीवान में 3 की मौत

सीवान जिले के आसांव थाना क्षेत्र में एक बाइक के बिजली के खंभे से टकरा जाने की घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. ये सभी लोग एक वैवाहिक समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मैरवां थाना के इंग्लिश गांव के रहने वाले तीन युवक बालपुर गांव में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान तिरकालपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर से चालक का नियंत्रण हट गया और मोटरसाइकिलसड़क के किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवकों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- AIIMS से छुट्टी पर लालू यादव भड़के, कहा BJP की साजिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT