Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः ‘महागठबंधन में पासवान की नो एंट्री’, बोरवेल में गिरी बच्ची

Qपटनाः ‘महागठबंधन में पासवान की नो एंट्री’, बोरवेल में गिरी बच्ची

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पासवान के विरोध में मांझी, बोरबेल में गिरी मासूम
i
पासवान के विरोध में मांझी, बोरबेल में गिरी मासूम
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

महागठबंधन में रामविलास की नो एंट्रीः जीतनराम मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन में रामविलास पासवान की एंट्री नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि वह रामविलास पासवान के महागठबंधन में आने का विरोध करेंगे.

मांझी ने कहा कि तेजस्वी का अपना व्यक्तिगत विचार हो सकता है कि रामविलास महागठबंधन में आएं. उन्होंने कहा, “रामविलास का दलितों से कोई लेना-देना नहीं है. उनके बेटे चिराग कुछ बोलते हैं और रामविलास कुछ बोलते हैं. ऐसे में उनकी मंशा क्या है? नहीं मालूम.”

नीतीश सरकार का ऐलान, यूनिवर्सिटी स्टाफ के सैलरी की गड़बड़ियां होगी दूर

बिहार कैबिनेट की बैठक में यूनिवर्सिटी स्टाफ की सैलरी में गड़बड़ियों को दूर करने का फैसला किया गया. कैबिनेट ने टीचर और टीचिंग स्टाफ की सैलरी में गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कमेटी गठित करने को भी मंजूरी दे दी.

कैबिनेट के प्रधान सचिव अरूण कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय-कॉलेज टीचर और टीचिंग स्टाफ टीचर और टीचिंग स्टाफ की सैलरी में कई प्रकार की गड़बड़ियां हैं. इन्हें दूर करने का जिम्मा सदस्य राजस्व पर्षद को दिया गया है. सदस्य राजस्व पर्षद की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी जिसमें शिक्षा सचिव और वित्त विभाग के पदाधिकारी रहेंगे. कमेटी छह महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.

मुंगेरः बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, रेस्क्यू जारी

बिहार के मुंगेर जिले में एक तीन साल की बच्ची करीब 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई. उसे निकालने के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मुंगेर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के नचिकेता साव की तीन साल की बेटी हफ्तेभर पहले अपने नाना के घर आई थी. पिछले दो दिनों से उमेश नंदन के घर में समरसिबल लगाने का काम चल रहा था. इसी दौरान बच्ची खेलते हुए आई और फिसलकर बोरवेल में गिर गई.

जानकारी के मुताबिक, 200 फुट गहरे बोरबेल में बच्ची करीब 50 फुट नीचे गड्ढे में फंसी हुई है. बच्ची को बाहर निकालने के लिए लगातार कोशिशें की जा रहीं हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिप्टी CM सुशील मोदी का अररिया दौरा आज, बॉयो डायवर्सिटी पार्क का करेंगे उद्घाटन

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बुधवार को अररिया दौरे पर हैं. डिप्टी सीएम मोदी जिले के कुशियार गांव में प्रदेश के पहले बॉयो डायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन करेंगे.

डिप्टी सीएम सुबह करीब 11: 30 बजे सुपौल से हेलीकॉप्टर के जरिए अररिया पहुंचेंगे और करीब 12 बजे बॉयो डायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन करने के लिए कुशियार गांव रवाना होंगे. करीब 12:30 बजे डिप्टी सीएम बॉयो डायवर्सिटी पार्क उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद करीब 3 बजे वो हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस: CPO रवि कुमार रौशन की जमानत याचिका खारिज

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस मामले में पॉक्सो कोर्ट ने सीपीओ रवि कुमार रौशन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. सीपीओ रवि कुमार 24 जून से जेल में बंद है. रवि रौशन अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायरा करेंगे.

इस मामले में जिला बाल कल्याण समिति के एक सदस्य विकास और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि रौशन को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा फरार चल रहे हैं.

शेल्टर होम में रहने वाली 34 लड़कियों की मेडिकल जांच रिपोर्ट मिल गयी है. इससे पहले मुंबई की संस्था टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइसेंस की टीम ने शेल्टर होम के सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यौन शोषण का खुलासा किया था. इस मामले में सेवा संकल्प एवं विकास समिति के संचालक रसूखदार ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपी जेल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2018,08:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT