Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: कन्हैया को चुनाव न लड़ने की नसीहत, बेटे ने मां को मार डाला

Qपटना: कन्हैया को चुनाव न लड़ने की नसीहत, बेटे ने मां को मार डाला

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

RJD नेता ने कन्हैया को चुनाव न लड़ने की दी नसीहत

राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ने में जल्दबाजी न करने की सलाह दी है. कन्हैया भारतीय कम्‍युनिष्‍ट पार्टी (CPI) के नेता हैं. शिवानंद ने कहा कि कन्हैया को अभी चुनाव लड़ने की जल्दबाजी न करके अपनी पार्टी (सीपीआई) को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीपीआई कन्‍हैया को बेगूसराय लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ाना चा‍हती है.

शिवानंद ने कन्हैया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत कम समय में नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है. लोग उन्हें पसंद करते हैं. उन्हें सुनना चाहते हैं. बहुत सारे सांसदों को ये सब नसीब नहीं होता है.

शिवानंद ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कन्हैया भविष्य के बड़े नेता हैं. लेकिन अभी चुनाव लड़ने की इच्छा दबाकर रखनी चाहिए. उन्हें सीपीआई को एक बड़ी पार्टी बनाने की ओर अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए.

निलंबित BDO का अल्टिमेटम, सस्पेंशन वापस नहीं लिया, तो अपना लूंगा इस्लाम

बिहार के लखीसराय जिले के रामगढ में बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने सस्पेंशन वापस नहीं लिए जाने पर धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी है. मनोज अग्रवाल को अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में पिछली 25 जनवरी को सस्पेंड कर दिया गया था. मनोज ने अपने सस्पेंशन को गलत ठहराते हुए बुधवार को कहा, ‘‘मैं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री और सचिव से आग्रह करता हूं कि मेरे खिलाफ जो कार्रवाई हुई है वो पूरी तरह गलत है. मेरे सस्पेंशन को तुरंत वापस लिया जाए और ससम्मान मुझे बीडीओ के पद पर फिर से आसीन किया जाए.”

मनोज ने कहा, अगर सात फरवरी तक ऐसा नहीं किया गया तो 8 फरवरी को वो हिंदू धर्म का त्याग कर इस्लाम अपना लेगें. उन्होंने आरोप लगाया कि कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गयी है.

लखीसराय के उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने इस बारे में कहा, ‘‘मीडिया के जरिए ये बात मुझे मालूम हुई है. अगर किसी सरकारी फैसले से वो परेशान हैं तो इसके लिए उचित फोरम हैं, वो वहां जाएं. इस तरह मीडिया में बात उठाने से समाधान नहीं निकलेगा. उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा.

खुद को जीवित साबित करने के लिए 'दिव्यांग' कर रहे हैं संघर्ष

बिहार के अररिया जिले के फरसदांगी गांव निवासी एक 83 साल के दिव्यांग को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के फायदे देने से वंचित कर दिया गया है. इसका कारण ये है कि वो सरकारी रिकॉर्ड में "मृत" हैं. पोलियो के कारण बाएं हाथ और पैर से लाचार फरसदांगी गांव निवासी मोहम्मद दरबान (83), उस समय ये जानकर आश्चर्यचकित रह गए जब उन्हें पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार काफी अरसा पहले उनकी मौत हो जाने के कारण इंदिरा आवास योजना और बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना का फायदा नहीं ले सकते.

मोहम्मद दरबान ने सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत दिखाए जाने के लिए स्थानीय पंचायत के मुखिया को जिम्मेवार ठहराया है ताकि उन्हें योजनाओं से वंचित कर उसका फायदा मुखिया अपने चहेतों को दिला सके. दरबान अब अपने बैंक पासबुक और पहचान प्रमाण जैसे दस्तावेजों के साथ अपने को जीवित साबित करने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेटे ने लोहे की छड़ से पीटकर बूढ़ी मां को मार डाला

बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसकी वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार, सतकुरवा गांव निवासी ब्रह्मदेव भुइयां का छोटा बेटा मुन्नू भुइयां और उसकी मां में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. इसी बीच बुधवार सुबह भी मां कौशल्या देवी (60) का अपने बेटे से झगड़ा हुआ. इसी दौरान बेटे ने घर में रखे लोहे की छड़ से बूढ़ी मां की पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां-बेटे में अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद होता था. मां मुन्नू को शराब पीने से मना करती थी, जिससे दोनों में झगड़ा होता था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दबंग विधायक के करीबी को गोली मारने के 2 आरोपी गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ क्षेत्र में मोकामा के दबंग विधायक अनंत सिंह के करीबी कन्हैया सिंह को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एसटीएफ की एक टीम ने बाढ़ के बेढ़ना गांव निवासी कन्हैया सिंह को गोली मारने के आरोप में कोलकाता के एक होटल में छापेमारी कर दो लोगों -प्रताप सिंह और ऋषि सिंह- को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि प्रताप बाढ़ के लंगरपुर गांव का, जबकि ऋषि अचुआरा गांव का रहने वाला है. दोनों पर 24 जनवरी को मोकामा से निर्दलीय विधायक और बाहुबली कहे जाने वाले अनंत सिंह के करीबी कन्हैया को गोली मारने का आरोप है. प्रताप पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों हुई पुटुस यादव की हत्या का भी वो आरोपी है. इस मामले में अनंत सिंह का भी नाम जोड़ा गया था, जिसे लेकर बिहार में राजनीति गरम हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT