advertisement
डॉ. संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्हें सितंबर में शीर्ष नेतृत्व ने इस पद के लिए मनोनीत किया था. नित्यानंद राय के मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था. तीन बार सांसद रह चुके डॉ. संजय जायसवाल संगठन चुनाव में सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से यह पद खाली था.
नागरिकता कानून को लेकर देश भर में जारी प्रदर्शन के बिच केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने दावा किया कि इन प्रदर्शनों को टुकड़े टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सलियों का समर्थन मिल रहा है. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस पर ढोंग करने और दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.
रविशंकर प्रसाद ने लोगो से अपील की है कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी से सावधान रहें. इस कानून से भारत के किसी भी नागरिक को कोई असर नहीं पड़ेगा.
पटना पुलिस ने रविवार को प्रतिबंधित क्षेत्र में बिहार बंद के दौरान CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत राजद के कई नेताओं पर केस दर्ज किया है. आरजेडी द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' के दौरान पटना में डाक बंगला चौराहे पर हंगामा हुआ.
तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.बता दें आरजेडी ने 21 दिसंबर को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के खिलाफ बिहार बंद ’का आह्वान किया किया था.
नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ बिहार में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं भागलपुर से एक ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ का मामला सामने आया. इस घटना के बाद आरजेडी ने अपने जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'बिहार बंद संबंधित पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कठोर अनुशासनात्मक कारवाई करते हुए जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. ऑटोरिक्शा वाले को चिह्नित कर पार्टी की ओर से उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)