Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः सृजन घोटाले में 4 केस दर्ज, RJD की इफ्तार में शत्रुघ्न

Qपटनाः सृजन घोटाले में 4 केस दर्ज, RJD की इफ्तार में शत्रुघ्न

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

सृजन घोटाले में सीबीआई ने चार और केस दर्ज किए

सीबीआई ने बिहार के चर्चित सृजन घोटाले के सिलसिले में चार और केस दर्ज किए हैं. इस मामले में एक एनजीओ पर 800 करोड़ रुपए से ज्यादा के सरकारी कोष के गबन का आरोप है. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने इन मामलों में इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन शाखा प्रबंधकों के साथ ‘सृजन महिला विकास सहयोग समिति' के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इनके अलावा बिहार के बांका जिले के भू-अर्जन पदाधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सृजन के अध्यक्ष शुभलक्ष्मी प्रसाद और इस एनजीओ के 9 अन्य पदाधिकारियों को प्राथमिकियों में नामजद किया गया है.

सीबीआई ने पिछले साल इस मामले में 10 प्राथमिकियां दर्ज की थीं. इस मामले में आरोप है कि महिलाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे सृजन एनजीओ ने 2003 से 2014 के बीच बैंक अधिकारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत से 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का कथित घोटाला किया.

जब्त सम्पत्ति सरकार को सौंपें तेजस्वी: सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पटना में तीन एकड़ जमीन जब्त किए जाने पर तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उनसे कहा कि वे अपनी जब्त संपत्ति सरकार को सौंपने की घोषणा करें. सुशील ने कहा कि उन्हें अपने पिता की छाया से बाहर आकर सभी बेनामी संपत्ति सरकार को सौंपने की घोषणा करनी चाहिए.

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद पर तो 50 साल की उम्र में भ्रष्टाचार का आरोप लगा, मगर तेजस्वी तो उनके उस रिकार्ड को भी तोड़कर 28 साल की उम्र में ही 28 से ज्यादा बेनामी संपत्ति हासिल करने के आरोप में घिर चुके हैं.

सुशील ने सवाल किया कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त सम्पत्ति के मामले को लेकर अदालत जाने की बात करने वाले तेजस्वी यादव अपनी कुर्सी गंवाने के एक साल बाद भी क्यों नहीं बता पा रहे हैं कि पटना की इस कीमती तीन एकड़ जमीन के मालिक कैसे बने?

CM ने की बाढ़ से पहले की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रमंडल और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. सभी अधिकारियों को 30 जून तक बाढ़ से निपटने के कामों को पूरा कर लेने के निर्देश दिए.

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा किसी के वश में नहीं है, लेकिन कोशिश से उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है, जिससे लोगों को कम परेशानी हो.

समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ प्रबंधन के लिए किए जा रहे कामों की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें मुख्य रूप से तटों की मरम्मती और सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शत्रुघ्न सिन्हा JDU की जगह RJD की इफ्तार पार्टी में पहुंचे

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की दी गयी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए जिससे उनके भावी राजनीतिक कदम के बारे में अटकलें लगने लगी हैं. यादव ने अपने निवास पांच, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी दी.

ऐसी ही पार्टी हज भवन में हुई जिसका आयोजन बिहार के सत्तारूढ़ जेडीयू ने किया. जेडीयू की इफ्तार पाटी में सिन्हा की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही. जेडीयू बिहार में बीजेपी की सहयोगी है. शत्रुघ्न ने कहा, ‘‘यह खुशी का अवसर है. इफ्तार पार्टियां हमारी साझी संस्कृति का हिस्सा हैं. लालू प्रसाद मेरे प्रिय दोस्त हैं. मैं अपने पारिवारिक दोस्तों के बीच पहुंचकर खुश हूं.'' जेडीयू की इफ्तार पार्टी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें हजभवन कार्यक्रम की जानकारी नहीं है.

1 करोड़ रुपये की शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी हुए करीब दो साल गुजर गए, लेकिन अभी भी अवैध शराब का धंधा जारी है. पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी चंपारण जिले से 500 पेटियों में रखी 18,000 से ज्यादा शराब की बोतलें जब्त की हैं. जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है.

पीपराकोठी के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झखरा गांव के सुनील सिंह उर्फ पप्पू सिंह के दरवाजे पर एक बड़े ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा तो मुख्य सरगना अपने कुछ साथियों के साथ बच निकला, जबकि वहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें-असली वोटिंग के आंकड़े कहते हैं मोदी के करीब पहुंच गए हैं राहुल!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT