advertisement
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने आवास की सुरक्षा घटाए जाने से नाराज हैं. राबड़ी ने इस सुरक्षा कटौती को परिवार को मारने की साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि अगर उनके परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी जवाबदेही गृह विभाग और गृह विभाग के मंत्री की होगी.
पुलिस का कहना है कि लालू प्रसाद के परिवार की सुरक्षा न बढ़ाई गई है और न घटाई गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिर्फ राबड़ी देवी के आवास पर तैनात बिहार सैन्य बल के कमांडो को वापस मुख्यालय बुला लिया गया है.
इससे नाराज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक में पार्टी के प्रचार के लिए गए है. बेंगलुरू में एक चुनावी सभा में नीतीश ने समाज में ‘‘तनाव के माहौल'' पर चिंता जताई और कहा कि यह ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकेगा. उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि राजनीति संपत्ति जमा करने का जरिया है. लेकिन आदर्श राजनीति करने वाले और लोगों की सेवा करने वाले ही राजनीति में सफल होते हैं.
उन्होंने कहा कि समाज में प्रेम, शांति, सद्भाव और एक-दूसरे के प्रति सम्मान होने पर देश प्रगति करेगा. किसी का नाम लिए बगैर नीतीश ने कहा कि कुछ लोग देश और देश के बाहर अशांति का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश ने उम्मीद जताई कि 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की शुरुआत अच्छी होगी.
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी की महिला वर्ग डबल ट्रैप स्पर्धा में बिहार की श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदक जीतने पर श्रेयसी को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मलिक ने कहा है कि बिहार की बेटी श्रेयसी ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला वर्ग की निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में अपने राज्य औक भारत का नाम रोशन किया है. नीतीश ने कहा कि श्रेयसी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य एवं देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि श्रेयसी प्रगति की ऊंचाइयां छूए और प्रदेश एवं देश का नाम इसी तरह रोशन करती रहें.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर बेनामी संपत्ति को लेकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कल तक आरोप पत्र दाखिल करने की चुनौती देने वाले तेजस्वी सीबीआई की पूछताछ के बाद तिलमिला गए हैं.
मोदी ने दावा करते हुए कहा कि वह (तेजस्वी) अगर बिहार की जनता को केवल यह बता देते कि 28 साल की उम्र में बिना किसी नौकरी-व्यवसाय के 750 करोड़ के मॉल के मालिक कैसे बन गए तो उन्हें उपमुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं गंवानी पड़ती. पटना की तीन एकड़ जमीन पर इस मॉल का निर्माण हो रहा था.
बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना में एक ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. विभूतिपुर थाना प्रभारी असगर इमाम ने बताया कि मृतकों में सिंघिया घाट के उत्तर पंचायत निवासी रामबाबू पासवान और कैलाश पासवान शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि ट्रक चालक फरार हो गया. असगर ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया है.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें- Exclusive: इलेक्टोरल बॉन्ड में छुपे हैं नंबर, सरकार सब जान लेगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)