Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: सुशील मोदी ने कसा तंज,तेजस्वी बोले- बनाएंगे संघ मुक्त भारत

Q पटना: सुशील मोदी ने कसा तंज,तेजस्वी बोले- बनाएंगे संघ मुक्त भारत

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

एसपी-बीएसपी गठबंधन के समर्थन पर तेजस्वी की ली चुटकी

उत्तर प्रदेश में एसपी बीएसपी गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान करने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने आज यहां कहा कि उनसे फूल लेते समय बुआ भतीजे को कांटा चुभ गया होगा और यही कारण है कि उन्होंने गठबंधन के लिए आरजेडी से बातचीत तक नहीं की.

बीजेपी के सीनीयर नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आरजेडी नेता पर चुटकी ली और लिखा कि, आज मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव से फूल लेते समय बुआ-भतीजा दोनों को पुराने कांटे चुभ गए , इसलिए दोनों ने उनसे गठबंधन के संबंध में कोई बात नहीं की.

वहीं एलजेपी नेता चिराग पासवान ने तेजस्वी की मायावती और अखिलेश से मुलाकात के बारे में कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि बिहार में विपक्ष किस महागठबंधन की बात कर रहा है, क्योंकि सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को गठबंधन से बाहर कर दिया गया है.

दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए एनडीए नेता

बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर सोमवार को जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के नेता दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर लोगों को शुभकामनाएं भी दी.

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के घर, लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय और बीजेपी विधान पार्षद रजनीश कुमार के घर पर आयोजित दही-चूड़ा के भोज में मुख्यमंत्री शामिल हुए. एलजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित दही चूड़ा के भोज में राज्यपाल लाल जी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य नेता शामिल हुए.

एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने वहां मुख्यमंत्री को गले लगाकर मकर संक्रांति की बधाई दी. वहां सुशील कुमार मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, लोजपा सांसद चिराग पासवान समेत एनडीए के कई अन्य नेता मौजूद थे.

कन्हैया कुमार ने कहा आरोपपत्र राजनीति से प्रेरित

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ देशद्रोह के मामले में सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद बिहार के बेगूसराय में मौजूद कन्हैया कुमार ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया. साथ ही कन्हैया ने लोकसभा चुनाव से पहले इसे दाखिल किए जाने को लेकर भी सवाल उठाया.

कन्हैया कुमार ने कहा, ‘‘आरोपपत्र राजनीति से प्रेरित है. हालांकि, हम चाहते हैं कि आरोप तय किए जाएं और इस मामले में त्वरित सुनवाई हो ताकि सच्चाई सामने आ सके. हम उन वीडियो को भी देखना चाहते हैं जो पुलिस द्वारा सबूत के तौर पर रखे गए हैं.''

दिल्ली पुलिस ने जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने के लिए पूर्व छात्रों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया है. वह कार्यक्रम संसद हमला मामले के मास्टरमाइंड अफजल गुरू की फांसी की बरसी पर आयोजित किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजस्वी बोले बनाएंगे संघ मुक्त भारत

लखनऊ से लौटते ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और संघ पर हमले करने शुरू कर दिए हैं. तेजस्वी 2 दिन के लिए लखनऊ में मायावती और अखिलेश यादव से मिलने गए थे. मुलाकात कर लौटे तेजस्वी के हौंसले काफी बुलंद हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी मगर कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार से बीजेपी का सफाया कर देगी.

तेजस्वी ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी, ये यूपी-बिहार ही तय करेगा. तेजस्वी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं किया गया, क्योंकि यहां पीएम मोदी को हराने के लिए एसपी-बीएसपी गठबंधन ही काफी है.

बीएमपी जवान का नोटों से भरा बैग लूटा

पटना शहर के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी बिहार सैन्य बल (बीएमपी) 14 के एक जवान का नोटों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इस बैग में दो लाख रूपये थे.

डीएसपी (सचिवालय) राजेश सिंह प्रहकर ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब बीएमपी 14 के जवान शशिकांत कुमार एक आटोरिक्शा में सवार थे. उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT