advertisement
एनडीए सरकार में सहयोगी और लोकजनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दस फीसदी के आरक्षण का विरोध लालू प्रसाद के आरजेडी का जड़ उखाड़ देगा और पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
पासवान ने दावा किया कि आरक्षण विधेयक का लगातार विरोध करने से बिहार में महागठबंधन विभाजित हो सकता है. दलित नेता ने जोर देकर कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को इसका फायदा पहुंचेगा और यह समाज में सद्भाव का कारण बनेगा. पासवान ने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव में राजद अपना खाता भी नही खोल पाएगी. समाज के सभी वर्ग प्रसन्न हैं और अगर लोग खुश हैं तो निश्चित तौर पर इससे एनडीए को फायदा होगा.''
बिहार के गया जिले में संदिग्ध ऑनर किलिंग के तहत 16 साल की एक लड़की की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि बनियादगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली से गत 28 दिसंबर को एक लड़की लापता हो गयी थी, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दो तीन दिन बाद दी. उन्होंने बताया कि लापता लड़की के परिजन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना चाहते थे, फिर भी इस मामले में 4 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थी.
उन्होंने बताया कि इसी दौरान 6 जनवरी को बुनियादगंज थाना क्षेत्र से लडकी का शव बरामद किया गया. लड़की के परिवार के सदस्यों का कहना है लड़की के पिता ने उसके एक दोस्त के साथ उसे बाहर भेजा था. राजीव ने बताया कि शव देखने से लगता है हत्या 5-6 दिन पहले की गयी है. उन्होंने बताया कि लड़की के पिता, माता और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह पूछे जाने पर कि यह क्या ऑनर किलिंग का मामला है, राजीव ने कहा कि प्रथम दृष्टया उस लड़की की हत्या परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
झारखंड हाई कोर्ट से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को उस समय बड़ा झटका लगा जब गुरुवार को कोर्ट ने चारा घोटाले के तीन मामलों में उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं. इन मामलों में लालू प्रसाद इस समय जेल में सजा काट रहे हैं.
जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ ने इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें चार जनवरी को सुनने के बाद कहा था कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा. लालू ने देवघर, दुमका और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत की गुहार लगाई थी.
झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को चारा घोटाले से जुड़े मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद लालू के समर्थकों में निराशा फैल गई. आरजेडी और महागठबंधन से जुड़े लोगों को यह उम्मीद थी कि लालू को हाईकोर्ट से जमानत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
लालू के जमानत खारिज होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि लालू यादव को जमानत मिलती तो महागठबंधन को ज्यादा मजबूत मिलती. लेकिन कानून है और उनके अनुसार काम होता है.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बंगला विवाद मामले पर कहा है कि अगर हाइकोर्ट का कोई फैसला पूर्व सीएम के लिए आवंटित बंगले को रद्द करने से संबंधित आता है, तो सरकार इससे संबंधित कानून में अहम बदलाव करने को तैयार है. बुधवार को डिप्टी सीएम ने 2, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया. फिलहाल उन्होंने अपना अस्थायी ठिकाना 25-ए, हार्डिंग रोड में बनाया है.
मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब हाइकोर्ट के डबल बेंच का फैसला आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपना वर्तमान सरकारी आवास खाली कर देना चाहिए. अगर वे अब भी आवास खाली नहीं करते हैं, तो भवन निर्माण विभाग उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगला खाली करते समय तेजस्वी उसमें मौजूद किसी सामान को साथ न ले जाएं. आरजेडी की यह संस्कृति रही है कि जाते समय सरकारी बंगला का सभी सामान साथ लेकर जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)