Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः शराबबंदी के 2 साल हुए पूरे, तेजस्वी ने नीतीश पर किया कटाक्ष

Qपटनाः शराबबंदी के 2 साल हुए पूरे, तेजस्वी ने नीतीश पर किया कटाक्ष

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered by Quint)

advertisement

'वोट' नहीं 'वोटरों' की चिंता: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें 'वोट' नहीं 'वोटरों' की चिंता है. उन्होंने शराबबंदी की आलोचना करने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मानव श्रृंखला में हाथ से हाथ जोड़कर खड़े थे, वे अब शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं. यह कैसी नैतिकता है?

बिहार में शराबबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें वोट नहीं वोटरों की चिंता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शराबबंदी से समाज में बड़ा बदलाव हुआ है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "आज अखबार में लोग बयान देते हैं कि शराबबंदी कानून के तहत एक लाख से ज्यादा लोग बिहार की जेलों में बंद हैं, जबकि बिहार की सभी जेलों को मिला दिया जाए तो उनमें एक लाख कैदियों को रखने की क्षमता नहीं है."

तेजस्वी का ताना, नीतीश को बताया 'कुर्सी का प्यारा'

आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए 'उन्हें कुर्सी का प्यारा' कहा. हालांकि इसके बाद अपनी टिप्पणी को लेकर वे 'ट्रोल' भी हो गए.

तेजस्वी ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करने के लिए एक कॉर्टून ट्वीट किया. कॉर्टून में नीतीश को एक कुर्सी पर बैठा दिखाया गया जबकि उनके पीछे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को दिखाया गया है, जो कई 'तीर' लिए हुए है. तेजस्वी ने कॉर्टून के साथ ट्वीट किया, "नीतीश का कुर्सी से लगाव, बिहार में चहुं ओर दंगा-फसाद.'

इसके साथ ही उन्होंने कार्टून पर लिखा, 'कुर्सी के प्यारे-बिहार के हत्यारे'. इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने तेजस्वी पर ही अपनी भडास निकाल दी.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा,आधार से नहीं रुकेंगे बैंकिंग फ्रॉड और आतंकवाद

कांग्रेस की 'आमंत्रण यात्रा' 8 अप्रैल से

बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अब 8 अप्रैल से 'आमंत्रण यात्रा' शुरू करेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पुराने कांग्रेसियों को फिर से पार्टी से जुड़ने के लिए आमंत्रण देना है.

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत शिवहर से होगी और प्रथम चरण में यह यात्रा शिवहर के अलावे सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस यात्रा को पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वे खुद भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे. कादरी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से संगठन को मजबूती के साथ और गतिशील बनाने के उपायों पर जमीनी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शराबबंदी के 2 साल पूरे 'तौबा तौबा' म्यूजिक लॉन्च

बिहार में शराबबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर गुरुवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक म्यूजिक वीडियो 'तौबा तौबा शराब' का लोकार्पण किया. इस म्यूजिक वीडियो को बिहार के पत्रकार नीतीश चंद्र ने तैयार किया है.

इस म्यूजिक वीडियो में एक गीत 'कहिए कहिए जनाब तौबा तौबा शराब, कहिए कहिए जनाब छोड़ो छोड़ो शराब' को खुद नीतीश चंद्र ने लिखा और गाया है और उसकी धुन भी उन्होंने ही तैयार की है. शराब छोड़ने की अपील से जुड़े इस वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे महिलाओं की तरफ से उठी मांग के बाद शराबबंदी का फैसला किया गया. इसके बाद समाज के हर तबके के लोगों का इसे समर्थन मिला.

वीडियो में भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता मनोज तिवारी और रविकिशन के अलावा पटना के पुलिस अधिकारी मनु महाराज, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने भी नीतीश चंद्र के साथ 'तौबा तौबा शराब' कहा है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान के स्टारडम पर सजा-वजा का असर क्यों नहीं पड़ता?

ट्रक से टक्कर में दो युवकों की मौत

जमुई जिले में सिकन्दरा थाना अंतर्गत महना गांव के समीप एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की आज दोपहर मौत हो गयी. सिकन्दरा थाना प्रभारी वीरभद्र सिंह ने बताया कि सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर महनापुल के निकट हुए इस हादसे में मरने वालों में मरने वालों में सिकन्दरा थाना अंतर्गत बरडीह गांव निवासी सुभाष महतो और इसी गांव के चंदन कुमार शामिल हैं.

सुभाष महतो की शादी होने वाली थी और शादी का कार्ड बांटने वह अपने रिश्तेदारों के घर उक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था. थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ं- लालू के घर बजेगी शहनाई, तेज प्रताप बनेंगे दूल्हा, रिश्ता पक्का!

(इनपुटः PTI और IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT