Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: तेजस्वी का शाह और नीतीश पर निशाना,जहानाबाद में लाखों की लूट

Qपटना: तेजस्वी का शाह और नीतीश पर निशाना,जहानाबाद में लाखों की लूट

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Updated:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

तेजस्वी ने अमित शाह को बताया नीतीश कुमार का 'महबूब नेता'

बिहार से दूर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भले ही विधानसभा चुनाव हो रहा है, लेकिन उसकी तपिश बिहार की सियासत में भी महसूस की जा रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 'महबूब नेता' बता दिया. तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में अपने महबूब नेता अमित शाह के साथ चुनावी मंच साझा कर रहे थे. मंच पर अपनी सारी राजनीतिक दुर्दशा, चालाकी और मजबूरी को न चाहते हुए भी प्रदर्शित कर ही गए." तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली में यह तो बता देते कि आपने कितने कारखाने और कितनी कंपनियां बिहार में खुलवाई हैं? कितने युवाओं को रोजगार दिया है?" तेजस्वी यादव ने एक बयान जारी कर कहा, "नीतीश कुमार ने मंच साझा करने के दौरान चाटुकारिता के चलते झूठ बोलने के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए."

तेजस्वी ने सवाल किया, “मुख्यमंत्री जी, यह बताएं कि आपके 15 वर्ष के कथित सुशासनी राज के बाद भी करोड़ों बिहारवासी पलायन क्यों कर रहे हैं? अगर आप दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्च र, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बिहार से भी बदहाल मानते हैं तो आपकी मनोस्थिति को भगवान ही बेहतर समझ सकते हैं.”

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री जी, बिहार में चमकी बुखार से 500 बच्चे मरे. गर्मी से हजारों लोग मरे. बाढ़ से मरने वालों की कोई गिनती ही नहीं. जलजमाव का सुशासनी जनाजा पूरे देश ने देखा था. सत्ता संरक्षण में आपके मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा 34 नाबालिग बच्चियों के साथ मुजफ्फरपुर में जो सामूहिक दुष्कर्म हुआ और उस पर सुप्रीम कोर्ट की आपकी सरकार पर जो टिप्पणियां थी वो किसी भी सभ्य इंसान को सोने नहीं देगी."

ओवैसी जैसे कट्टरपंथी देशद्रोही सेना बना रहे : गिरिराज

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया मिलिया और एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं. बीजेपी के फायरब्रांड नेता के रूप में चर्चित बेगूसराय के सांसद सिंह ने ट्वीट किया-

“ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया/एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं. ओवैसी और ऐसे पनप रहे संविधान विरोधियों को रोकना होगा. भारतवंशी अब जग गए हैं, हमें दबाओ नहीं तोड़ो नहीं. तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था, अब हमें चैन से जीने दो.”

इस ट्वीट के साथ सिंह ने ओवैसी का लोकसभा में इससे जुड़े मुद्दे को उठाने का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. सिंह ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सिंह ने ट्वीट किया, "केजरीवाल के तुष्टीकरण एवं देश विरोधी ताकत को मदद करने के खिलाफ दिल्ली ही नहीं, संपूर्ण हिंदुस्तान जग रहा है. देश भक्त अपना रास्ता चुनेंगे और शाहीन बाग समर्थक केजरीवाल की ईंट से ईंट बजा देंगे."

जहानाबाद में गैस एजेंसी से 13.38 लाख रुपये की लूट

बिहार में जहानाबाद जिले के मखदूमपुर थाना क्षेत्र से अज्ञात अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के मालिक से 13.38 लाख रुपये लिए और फरार हो गए. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, प्रसाद इंडियन गैस सर्विस के मालिक और जेडीयू के क्षेत्रीय नेता गगन भूषण प्रसाद से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक से 13,38,870 रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने तीन राउंड गोली भी चलाई.

अधिकारी ने बताया कि प्रसाद अपनी एजेंसी से अपनी कार से सोमवार को ब्लक मोड़ के नजदीक संचालित बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहे थे, तभी बैंक के पास दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से उतरकर बैग को झपट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नालंदा में अब दहाड़ेंगे बाघ, 480 एकड़ इलाके में बन रही सफारी

बिहार के पर्यटन क्षेत्रों में से एक नालंदा जिले के राजगीर में अब जल्द ही पर्यटक खुले में घूमते शेर, भालू, बाघ और चीता सहित अन्य जानवरों को बंद गाड़ी में बैठकर देख सकेंगे. राजगीर के स्वर्णगिरि और वैभवगिरि पर्वत के बीच 480 एकड़ भूमि पर जू सफारी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. संभावना है कि यह सफारी इस साल अगस्त में बनकर तैयार हो जाएगी. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां जानवरों के अनुसार पांच अलग-अलग सफारी बनाई जा रही है, जिसमें शाकाहारी जानवरों के लिए सफारी, भालू सफारी, चीता, बाघ और शेर सफारी शामिल हैं. सफारी के लिए गाड़ियां मंगवाई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि शाकाहारी जानवरों की सफारी करीब 30 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. इसमें मृग, चीतल, हिरण व सांभर सहित अन्य शाकाहारी जानवरों को रखा जाएगा.

पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में निर्माणाधीन जू सफारी का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को अगस्त 2020 तक जू सफारी दर्शकों के लिए शुरूकरने का आदेश दिया था. इसके बाद इसके निर्माण कार्य में गति आई है. अधिकारी भी अब दावा कर रहे हैं कि इस साल अगस्त तक सफारी पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जानवरों के नाइट शेल्टर और फीडिंग रूम के साथ-साथ जानवरों के इनक्लोजर को भी देखा था.

जू सफारी में जानवर खुले क्षेत्र में रहेंगे और दर्शक बंद गाड़ी में बैठ कर जानवरों को देखेंगे. जू सफारी में जानवरों को डबल प्रोटेक्शन में रखा जाएगा. अधिकारी ने बताया कि भालू सफारी करीब 20 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. चीता सफारी करीब 20 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. टाइगर सफारी में अधिकतम दो बाघ-दो बाघिन सहित लायन सफारी में दो शेर और दो शेरनी रखे जाएंगे.
कहा जा रहा है कि यहां आने वाले जंगल में शेर, बाघ, तेंदुआ, हिरण और भालू कैसे व्यवहार करते हैं? कैसे खाना खाते हैं, को समझ सकेंगे. 67 हेक्टेयर भूमि पर जानवरों का अस्पताल, पार्किंग, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, बटरफ्लाई पार्क, फॉरेस्ट एरिया और अन्य सुविधा होगी. विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक सफारी में जानवरों को पानी पीने के लिए प्राकृतिक डिजाइन के तालाब बनाए गए हैं.

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच 12वीं की परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से शुरू हो गई. इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,283 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में राज्यभर से 12 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, इसमें छात्रों की कुल संख्या 6,56,654 है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. नकल मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए बोर्ड की ओर से सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है.

परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षाकक्ष में प्रवेश दी गई. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रोक लगा दी गई है.

समिति ने किसी तरह की समस्याओं को सूचित करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है. अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई पदाधिकारी कंट्रोल रूम से कोई भी जानकारी हासिल कर सकता है. आनंद किशोर ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी, जिनके एडमिट कार्ड में फोटो की गलती हो गई है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है. जिनके एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य का फोटो छपा हो तो पहचानपत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. 13 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Qलखनऊ: UP के पूर्व राज्यपाल पर FIR, स्वामी चिन्मयानंद को जमानत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2020,06:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT