Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, शहीद को दी गई अंतिम विदाई 

Qपटनाः तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, शहीद को दी गई अंतिम विदाई 

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला
i
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला
(फोटोः PTI)

advertisement

'नीतीश जी, आरएसएस के वकील मत बनिए'

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहीद हुए बिहार के दो सैनिकों की अंत्येष्टि में किसी मंत्री के शामिल न होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा-

“बिहार के दो जांबाज सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए. लेकिन नीतीश सरकार का एक भी मंत्री वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने और अंतिम संस्कार में सम्मिलित नहीं हुआ. नीतीश जी, संघ के वकील मत बनिए. ये राजनीतिक आरोप नहीं, शहीदों के सम्मान की बात है.”

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, "मोदी जी की नोटबंदी ने आतंकवाद की ऐसी कमर तोड़ी कि विगत एक माह में हमारे 45 बहादुर सैनिक शहीद हो चुके हैं. ऊपर से मोहन भागवत का सेना ज्ञान." सत्ता से बाहर होने के बाद से तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. नीतीश ने तेजस्वी के बयानों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

शहीद मुजाहिद को दी गई अंतिम विदाई

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के करन नगर इलाके में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए भोजपुर के जांबाज मुजाहिद खान को लोगों ने नम आखों से अंतिम विदाई दी. उनके पार्थिव शरीर को पीरो के एक कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले मुजाहिद खान के जनाजे में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लेकिन केंद्र या राज्य सरकार का कोई मंत्री नहीं पहुंचा. हां, राज्य सरकार ने पांच लाख रुपये का चेक जरूर भिजवा दिया. शहीद के परिजनों ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए पांच लाख रुपये का चेक लेने से इनकार कर दिया.

शहीद के भाई इम्तियाज ने सहायता राशि पर सवाल उठाते हुए कहा, "मेरा भाई देश की खातिर शहीद हुआ है, शराब पीकर नहीं मरा है. मुझे अपने भाई पर गर्व है. इतनी बड़ी कुर्बानी देने वाले परिवार को कम से कम सम्मानजनक राशि तो मिले, जिससे शहीद के माता-पिता इज्जत से अपनी जिंदगी गुजार सकें."

आरा में उमड़ी हजारों की भीड़, शहीद को दी अंतिम सलामी(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जमीन के अंदर छिपाकर रखीं 4000 गोलियां बरामद

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के कोच थाना क्षेत्र से पुलिस ने जमीन खोदकर छिपाकर रखे चार हजार गोलियां (कारतूस) बरामद की हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीगांव निवासी विद्यानंद यादव के बगीचे में जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त छापेमारी में जमीन खोदकर वहां छिपाकर रखी गई गोलियां बरामद की गई हैं. आशंका जताई जा रही है कि उक्त गोलियां नक्सलियों की थी, जो यहां छिपाकर रखी गई थी.

गया की एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि इस सिलसिले में गांव के ही जितेंद्र महतो और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये गोलियां नक्सली संगठन को लेवी (जबरन वसूली) के रूप में तो नहीं मिली थी.

पटना में अगवा बच्चे का शव बरामद, महिला गिरफ्तार

राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र में अपहृत पांच वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने एक नाले से बरामद किया है. मामले में एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, हुलासीटोला गांव निवासी रवि राय का पांच वर्षीय पुत्र शिवम सोमवार को स्कूल से आने के बाद घर से बाहर खेलने निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला. इसी बीच बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने बच्चे का शव गांव के एक नाले में देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मनेर के थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को बताया कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई है. मृत बच्चे के पिता रवि राय ने मामला दर्ज कराते हुए पड़ोस में रहने वाली पूनम देवी समेत आधा दर्जन लोगों पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

(इनपुटः IANS)

मुजफ्फरपुर में मरीज को पानी के बदले पिलाया एसिड

मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट क्लीनिक में आंख का ऑपरेशन कराने आई महिला को कंपाउंडर ने पानी के बदले एसिड पिला दिया. मरीज की स्थिति बिगड़ने पर पास के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराकर फरार हो गया. एसिड पीने से महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है. मरीज श्यामली देवी वैशाली के गोरौल थाना के सेहान छपरा की रहनेवाली है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. दारोगा राजेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक होने के कारण बयान नहीं हो सका है. परिजनों से मामले की जानकारी ली गई है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सोर्सः हिन्दुस्तान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT