Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: CM की विकास समीक्षा यात्रा,शौचालय घोटाले का वांटेड गिरफ्तार

Qपटना: CM की विकास समीक्षा यात्रा,शौचालय घोटाले का वांटेड गिरफ्तार

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना: CM की विकास समीक्षा यात्रा,शौचालय घोटाले का वांटेड गिरफ्तार
i
Qपटना: CM की विकास समीक्षा यात्रा,शौचालय घोटाले का वांटेड गिरफ्तार
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

7 दिसंबर से विकास की समीक्षा यात्रा पर निकलेंगे नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के जरिये बिहार के अलग-अलग जिलों में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. 7 दिसंबर से नीतीश विकास यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्रा की शुरुआत पूर्वी चंपारण से होगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य के सभी जिलों में एक दिन का वक्त गुजारेंगे और गांवों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
सात दिसंबर से शुरू यात्रा 18 जनवरी तक जारी रहेगी.

शौचालय घोटाले का वांटेड विनय सिन्हा गिरफ्तार

शौचालय घोटाले के मास्टरमाइंड विनय कुमार सिन्हा को एसआईटी ने सोमवार की शाम उत्तरप्रदेश के देवरिया से गिरफ्तार कर लिया. विनय पिछले कई दिनों से एसआईटी के लिए सिरदर्द बना हुआ था. वो आंध्र प्रदेश, बेंगलुरु, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में पनाह ले चुका था. गिरफ्तारी के बाद घोटाले के मुख्य आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

विनय के अलावा एसआईटी ने इस घोटाले के एक और मास्टरमाइंड आदि शक्ति सेवा संस्थान के उदय कुमार को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था.

पूरी खबर पढ़ें.

शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, हवलदार की मौत

मंगलवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में शराब तस्कर और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक हवलदार की मौत हो गई. घटना में थानाध्यक्ष घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सरायरंजन थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा केवल में पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आने वाली है. सूचना मिलते ही सरायरंजन थाना प्रभारी अपने कुछ साथियों के साथ देर रात छापा मारने पहुंच गए. उनको आते देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें हवलदार अनिल कुमार की मौत हो गई. थाना प्रभारी मनोज सिंह घायल हो गए.

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन उनके आने से पहले शराब तस्कर फरार हो चुके थे. उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म 'पद्मावती' को झटका: सीएम ने दिया बैन का आदेश

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को बिहार में बैन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में फिल्म तब तक रिलीज नहीं होगी जब तक सभी पार्टियां इसे लेकर किसी नतीजे पर न पहुंच जाएं.

बिहार के खेलमंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने भी इसपर बयान दिया है. उन्होने कहा कि जब तक फिल्म से विवादित सीन निकाले नहीं जाते, तब तक फिल्म राज्य में रिलीज नहीं होने नहीं दी जाएगी.

उर्दू-बांग्ला स्पेशल टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई को गंभीर चोट

उर्दू-बांग्ला स्पेशल टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजधानी पटना में जमकर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने लाठी भांजकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ा. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोट आई है.

उर्दू-बांग्ला स्पेशल टीईटी अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में पहले उन्हें पास किया और बाद में रिजल्ट सुधार के नाम पर फेल बता दिया गया. अभ्यर्थियों की मांग है कि ऐसे 12 हजार उर्दू-बांग्ला स्पेशल टीईटी अभ्यर्थियों का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जारी करे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT