Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः शरद यादव ने तीन तलाक बिल का किया विरोध,नक्सलियों ने लगाई आग

Qपटनाः शरद यादव ने तीन तलाक बिल का किया विरोध,नक्सलियों ने लगाई आग

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बीच 2017 में बदले रिश्ते
i
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बीच 2017 में बदले रिश्ते
(फोटो कोलाजः Quint)

advertisement

2017 में बनते-बिगड़ते रहे सियासी समीकरण

बिहार की राजनीति में हर साल नए समीकरण बनते और बिगड़ते रहे हैं. लेकिन 2017 के सियासी समीकरणों में आए बदलाव ने न केवल देशभर में सुर्खियां बनी बल्कि बिहार से लेकर देश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी. गुजरा वर्ष न केवल सियासी समीकरणों के उलटफेर के लिए याद किया जाएगा, बल्कि इस एक साल में लोगों ने कई दिग्गज नेताओं को भी 'अर्श' से 'फर्श' पर आते देखा.

लालू-नीतीश की दोस्‍ती में दरार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल भ्रष्टाचार के एक मामले में आरजेडी के नेता और उस समय के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घिरते ही बेहद नाटकीय घटनाक्रम में न केवल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर बनाए गए महागठबंधन को भी तोड़ दिया.

यहां पढ़ें पूरी खबर

सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर अपनी मर्जी थोप रही है

जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस्लामी विद्वानों से विचार-विमर्श किए बगैर फौरी तीन तलाक पर विधेयक लाकर अपनी मर्जी थोपना चाह रही है. जदयू के एक अन्य बागी नेता अली अनवर के साथ यहां आए शरद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि तीन तलाक पर कोई भी कानून इस्लामी विद्वानों से विचार-विमर्श पर आधारित होना चाहिए. हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए जदयू के बागी शरद और अनवर ने लोकसभा में पेश किए गए तीन तलाक विधेयक की आलोचना की.

शरद ने कहा कि तीन तलाक पर कोई भी कानून इस्लामी विद्वानों के साथ विचार-विमर्श पर आधारित होना चाहिए. अली अनवर ने तीन तलाक पर कदम उठाने से पहले मोदी सरकार की ओर से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को विश्वास में नहीं लेने पर नाराजगी जाहिर की. दोनों नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाकर 2015 के विधानसभा चुनाव के जनादेश का अपमान किया है.

शरद यादव  ने तीन तलाक बिल का किया विरोधफोटो: PTI

नक्सलियों ने JCB और 6 ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले

नक्सलियों ने औरंगाबाद में एक जेसीबी और 6 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस के अनुसार, तिलैया-नवाडीह गांव के मध्य सहजपुर सहियार गांव के पास सड़क निर्माण का कार्य और एक तालाब सफाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान शाम को 20 से 25 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने वहां काम में लगे छह ट्रैक्टरों और एक जेसीबी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.

इस दौरान कुछ मजदूरों और कर्मचारियों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है. मदनपुर थाना पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसानों को ट्रेनिंग देगी सरकार

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कृषि वानिकी से जुड़े राज्य के किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए आने वाला खर्च भी सरकार वहन करेगी. कृषि वानिकी से जुड़े राज्य के किसानों को सरकारी खर्च पर झांसी, हलद्वानी और पंतनगर में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए साल भर का कैलेंडर तैयार करने का निर्देश भी अधिकरियों को दिया गया है. उन्होंने बताया, "तीन फरवरी, 2018 को राजधानी पटना में कृषि वानिकी से जुड़े विशेषज्ञों एवं किसानों का एक दिवसीय सम्मेलन होगा, जिसमें कृषि वानिकी के जरिए किसानों की आय बढ़ाने पर विमर्श किया जाएगा."

कृषि विभाग से समन्वय बनाकर पंचायत स्तर पर नियुक्त कृषि सलाहकारों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया गया. मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 तक मुख्यमंत्री निजी पॉप्लर पौधशाला के अंतर्गत 2.15 करोड़ एवं मुख्यमंत्री निजी पौधशाला के तहत अन्य प्रजाति के 3.30 करोड़ पौधे किसानों द्वारा उगाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि पर वर्ष 2022 तक पॉप्लर तथा अन्य प्रजाति के कुल 5.30 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य है.

जेडीयू ने बनाई नई शाखा

बिहार की सत्तारुढ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज एक नई शाखा बनाए जाने की घोषणा की जो नीतीश कुमार सरकार द्वारा किए गए समाजिक सुधारों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगी. इन सुधार कार्यों में शराबबंदी और दहेज और बाल विवाह के खिलाफ चलाए गए अभियान शामिल होंगे.

जदयू राज्य अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, नई शाखा को समाज सुधार वाहिनी नाम दिया गया है. इसमें पार्टी की कर्मठ महिला कार्यकर्ता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री रंजू गीता को वाहिनी के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संस्था को बिहार सरकार के सामाजिक सुधारों का संदेश बिहार भर के सभी गांवों में पहुंचाने का काम सौंपा गया है.

ट्रेन के शौचालय से बड़ी संख्या में हथियार बरामद

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के शौचालय से पुलिस ने गुरुवार को 64 अवैध अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किए. फिलहाल इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. भागलपुर रेल थाना के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सियालदह से वाराणसी जा रही 13133 अप अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी से हथियारों की एक बड़ी खेप जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच की और ट्रेन के एक सामान्य बोगी के शौचालय के उपर बनी पानी टंकी की छत पर रखे 64 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किए. उन्होंने बताया कि हथियार पांच अलग-अलग पॉकेट में रखे हुए थे. सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

(इनपुटः भाषा और IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT