advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटरनेट पर पॉर्न साइटों पर बैन लगाने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा. प्रधानमंत्री को भेजे लेटर में उन्होंने लिखा है- पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग राज्यों में महिलाओं के साथ हो रही रेप की घटनाओं ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस तरह की घटनाएं लगभग सभी राज्यों में हो रही हैं. यह एक चिंता का विषय है.
बिहार में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन 16 दिसंबर को भी जारी रहा. राज्य के कई जिलों में इस कानून को लेकर विरोध जुलूस निकाले गए और इसे वापस लेने की मांग की गई. CAA और NRC के विरोध में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी धरना दिया.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद का परिवार एक बार फिर पारिवारिक कलह को लेकर सुर्खियों में है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने पटना के एक थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी सास राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती और पति पर प्रताड़ित करने और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए एक FIR दर्ज कराई है. ऐश्वर्या ने महिला थाने में दर्ज FIR में आरोप लगाया है कि रविवार रात राबड़ी देवी के आवास पर उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया. ऐश्वर्या की ओर से दर्ज FIR की जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच अदालत में तलाक का मामला लंबित है.
CAA के खिलाफ करगिल चौक के पास प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों द्वारा रविवार देर शाम की गई आगजनी के मामले में 35 नामजद, 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा 6 आरोपियों को को गिरफ्तार भी किया गया है.
गौरतलब है कि सोमवार को प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस चौकी और कई मोटरसाइकिल में आगजनी की थी और कई सरकारी, निजी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)