Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: कोसी को नीतीश की सौगात, युवा आयोग की मांग करेंगे चिराग

Q पटना: कोसी को नीतीश की सौगात, युवा आयोग की मांग करेंगे चिराग

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो: PTI)

advertisement

सीएम नीतीश ने कोसी में की 7 प्रोजेक्ट की शुरुआत

सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले में 64.43 करोड़ रुपये लागत से कोसी नहर प्रोजेक्ट की 7 योजनाओं की शुरुआत की. सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट से कोसी नदी के आसपास के इलाके को सुरक्षा मिलेगी. सीएम ने कहा, ‘‘राज्य सरकार कमला तटबंध को मजबूत बनाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि यह भविष्य में फिर से बर्बाद न हो और बाढ़ का लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन निकले.’’

बता दें कि कमला तटबंध इसी साल बिहार में आई बाढ़ में 12 और 13 जुलाई को बर्बाद हो गया था. प्रोजेक्ट की शुरुआत करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, पश्चिमी कोसी और कमला तटबंधों का हवाई दौरा भी किया. सीएम ने कहा कि वो जल्द ही ‘जल जीवन- हरियाली अभियान यात्रा’ भी शुरू करेंगे.

राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन हो: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेने की वकालत करते हुए सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन का सुझाव दिया. सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ होने से 1 दिन पहले यहां सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी.

चिराग पासवान ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 3 मसलों पर खास तौर से चर्चा करने सुझाव दिया जिनमें राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन, महिला आरक्षण विधेयक और भारतीय न्यायिक सेवा का गठन शामिल हैं.

एलजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, "रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी ने तीन महत्वपूर्ण विषय सरकार के सामने रखे. लोक जनशक्ति पार्टी चाहती है कि आगामी शीतकालीन सत्र में इन विषयों पर चर्चा हो."

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बिहार के जमुई से सांसद हैं और उन्होंने इसी महीने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में एलजेपी की कमान संभाली है.

लोकसभा में प्रिंस राज समेत शपथ लेंगे चार नए सांसद

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन चार नए सांसद लोकसभा में शपथ ग्रहण करेंगे. लोकसभा में सोमवार को शपथ लेने वाले नए सांसदों में बिहार के संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर से प्रिंस राज, मध्य प्रदेश के शहडोल से हिमाद्री सिंह, महाराष्ट्र के सतारा से श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल और तमिलनाडु के वेल्लोर से डीएम कथिर शामिल हैं. शपथ ग्रहण करने के बाद सांसद शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे. यह सत्र 13 दिसंबर को खत्म होगा.

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज को बीते महीने बिहार प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया था. इससे पहले इस पद पर पशुपति कुमार पारस थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिल गेट्स ने की सीएम नीतीश की तारीफ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को फाउंडर और ट्रस्टी बिल गेट्स ने मुलाकात की और कहा कि बिहार के मुकाबले बहुत ही कम जगहें ऐसी हैं जिन्होंने गरीबी और बीमारी के खिलाफ ज्यादा तरक्की की है.

<i> “पिछले 20 सालों में बहुत ही कम जगहों ने बिहार की तुलना में गरीबी और बीमारी के खिलाफ ज्यादा तरक्की की है. बिहार में आज जन्म लेने वाले एक बच्चे में अपने 5वें जन्मदिन तक पहुंचने की संभावना, दो दशक पहले जन्मी उनकी मां की तुलना में दो गुना से अधिक है.’’</i>
बिल गेट्स

सीएम नीतीश कुमार के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए बिल गेट्स ने कहा- ‘‘मैं बिहार के मुख्यमंत्री से आज मिला और वे जलवायु परिवर्तन को कम करने के रास्ते बता रहे थे. जब मैं सिएटल, वॉशिंगटन डीसी या पेरिस में था तो वहीं पर यह एक बड़ा मुद्दा था. लेकिन, मैं ये उम्मीद नहीं कर रहा था कि इसे पटना में सुनेंगे. युवा जलवायु परिवर्तन को लेकर उठ रहे हैं. लेकिन, दुर्भाग्य से इससे जो आर्थिक वृद्धि पर पर असर होता है उसका सबसे ज्यादा शिकार गरीब लोग होते हैं.’’

3 महीने पहले मॉब लिंचिंग में मारा गया शख्स लौट आया घर

कृष्णा मांझी जो कि इसी साल अगस्त महीने में मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया था, वो बीते हफ्ते अपने घर लौट आया है. इस केस में 23 लोगों को सजा हुई थी. मॉब लिंचिंग की घटना पटना के पास महमतपुर की थी, जहां बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक शख्स को पीट पीटकर मार डाला था.

कृष्णा मांझी की पत्नी ने कहा है कि वो अपने पति के शव को पहचान नहीं पाई थी, क्योंकि शव की हालत बहुत बुरी थी, ऐसे में गांव वालों ने शव की पहचान पुख्ता की थी, क्योंकि कृष्णा मांझी ने भी वैसे ही कपड़े पहने हुए थे. अब स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले में जांच करेगी और पता लगाएगी कि जो शख्स मारा गया वो कौन था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT