advertisement
सीएम नीतीश कुमार ने इन दिनों बिहार में ‘जल जीवन हरियाली’ अभियान जोरों से छेड़ा हुआ है. इसी क्रम में सीएम दरभंगा जिला का दौरा कर कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. सीएम का दौरा 12 दिसंबर को तय हुआ है. इसके बाद वो 13 दिसंबर से जिले में लोगों के बीच जाएंगे.
प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नीतीश दरभंगा के मुर्तुजापुर में सीएम नल जल और घर तक पक्की गली नाली आदि योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे. साथ ही आम लोगों से बातचीत करने का भी प्रोग्राम तय किया गया है. बेनीपुर से लौटने के बाद सीएम समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. आरटीपीएस काउंटर और लोक शिकायत निवारण केंद्र का निरीक्षण करेंगे.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर बिहटा थाने में दर्ज की गई है. कुशवाहा पर आरोप है कि उन्होंने बिना इजाजत मार्च निकाला था साथ ही इस केस में कुशवाहा के साथ 500 लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं.
26 नवंबर से शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं. इसके लिए वो व्यापक जनसंपर्क और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. कुशवाहा ने शनिवार को बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मुलाकात की. वहीं रविवार को कुशवाहा ने जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पूरे देश में एनआरसी लागू होनी चाहिए. साथ ही देश में जितने भी घुसपैठिए रह रहे हैं सबको देश से बाहर निकाल देना चाहिए.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसे किसी समुदाय विशेष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. केंद्र सरकार जल्द ही नेशनल सिटिजन एक्ट भी लाने वाली है. इसके तहत उन लोगों को नागरिकता दी जाएगी जिनकी धार्मिक आजादी विदेशों में खतरे में है. यहां पर हुसैन का इशारा दूसरे देशों में रह रहे हिंदू, बौद्ध और सिखों की ओर था.
महंगाई, बिगड़ती अर्थव्यवस्था, मंदी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पटना में लाठीचार्ज किया गया. इस लाठीचार्ज में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए.
इस लाठीचार्ज में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा समेत 24 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)