Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: सुबह 3 बजे तक चला तेजस्वी का धरना, पुलिस की बंदूकें जाम

Q पटना: सुबह 3 बजे तक चला तेजस्वी का धरना, पुलिस की बंदूकें जाम

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  
i
Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

तेजस्वी का 8 घंटे तक हाई वोल्टेज धरना

बुधवार रात 8 घंटों तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरने पर बैठे रहे. तेजस्वी यादव ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पटना रेलवे स्टेशन के पास बने दूध मार्केट को तोड़े जाने के विरोध में धरना दिया था. तेजस्वी को धरने से हटाने के लिए प्रशासन के लिए अधिकारी आए लेकिन तेजस्वी अड़े रहे. आखिरकार सुबह 3 बजे प्रशासन की तरफ से एक नोटिस आया कि दूध व्यापारियों को पहले की तरह जगह दी जाएगी.

पुलिस के मुताबिक, पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के पांचवें दिन बुधवार को पटना जंक्शन के पास बने दूध बाजार को तोड़ दिया गया. इस दौरान दूध विक्रेताओं कि ओर से विरोध किया गया और जमकर हंगामा किया गया. इस बीच, बुधवार रात तेजस्वी दूध बाजार पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए.

पूर्व मुख्यमंत्री को अंतिम सलामी देते समय धोखा दे गईं पुलिस की बंदूकें

सुपौल जिला के बलुआ बाजार में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया. लेकिन इस दौरान जब जवानों ने उन्हें राइफल से सलामी देनी चाही तब ऐन मौके पर पुलिस के हथियार धोखा दे गए. एक भी गोली नहीं चल सकी.

बता दें कि इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ ही जिले के तमाम वरीय पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

अधिकारियों ने भी जवानों की समस्या जानने की कोशिश की और राइफल और गोली का जायजा लिया, लेकिन कोई उपाय नही ढूंढ़ सके. अंत में बिना हथियार से सलामी दिए अंतिम संस्कार पूरा किया गया. सुपौल के एसपी कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

तेजस्वी को आरजेडी का अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

आरजेडी नेताओं ने तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए आवाज बुलंद कर दी है. तेजस्वी को अध्यक्ष बनाने को लेकर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह केवल आरजेडी के लोग ही नहीं, बिहार की जनता चाहती है कि पार्टी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में हो.

“आम जनता का प्रस्ताव है कि तेजस्वी पार्टी की कमान अध्यक्ष बनकर संभालें. हर व्यक्ति चाहे वह पार्टी का विधायक हो या आम कार्यकर्ता, सबकी चाहत है कि लालू प्रसाद के निर्देशन में तेजस्वी यादव के हाथों में कमान हो.”
भाई वीरेंद्र

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. लालू की अनुपस्थिति में तेजस्वी ने ही पार्टी की कमान संभाली, परंतु लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी को करारी हार के बाद तेजस्वी ज्यादातर समय बिहार से बाहर रह रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य स्तर बैंकरों की बैठक

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी है कि वो राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 69वीं बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक को भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एमके जैन के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संबोधित करेंगे. बैठक में साल 2019-20 के पहले क्वार्टर (अप्रैल से जून) में अलग-अलग बैंकों कि ओर से राज्य में बांटी गए कर्ज की समीक्षा होगी.

बता दें कि साल 2019-20 में बैंकों कि ओर से 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बांटा जाना है. इस बैठक में राज्य के सभी कमर्शियल, को-ऑपरेटिव, प्राइवेट और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पदाधिकारी शामिल होंगे.

अदालत परिसर से निकलते वक्त वकील की गोली मारकर हत्या

बक्सर जिले में अपराधियों ने एक वकील की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अदालत परिसर से बाहर निकल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, बक्सर कोर्ट के वकील चितरंजन सिंह बुधवार शाम अदालत का काम निपटाकर अदालत परिसर से बाहर निकल रहे थे तभी अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

चश्मदीदों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या तीन थी, जो एक बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई. बता दें कि मृतक वकील ग्राम पंचायत के सरपंच भी थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT