Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Patna University में 3 साल बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव,पोस्टर लगाना मना-क्या नियम?

Patna University में 3 साल बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव,पोस्टर लगाना मना-क्या नियम?

इससे पहले सात दिसंबर 2019 को छात्रसंघ चुनाव हुए थे. ताजा चुनावों का पूरा शेड्यूल और नियम जानें.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Patna University में 3 साल बाद छात्र संघ के चुनाव, कैसे भरे नामांकन, क्या नियम?</p></div>
i

Patna University में 3 साल बाद छात्र संघ के चुनाव, कैसे भरे नामांकन, क्या नियम?

(फोटो: Shiksha)

advertisement

पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में छात्र संघ चुनाव (PUSU Elections 2022) का ऐलान हो गया है. इसके तहत 19 नवंबर को मतदान होगा और उसी दिन देर रात तक काउंटिंग होगी. इसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं 7 नवंबर से 10 नवंबर तक इसके लिए नॉमिनेशन होगा. ये जानकारी पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

2018-19 में सात सालों के बाद चुनाव हुआ था और उसके पहले 2012 में 28 साल बाद पटना विवि का छात्र संघ चुनाव हुआ.

कॉलेज काउंसलर और फैकल्टी मिलाकर 32 सीटों पर चुनाव

7 नवंबर से 10 नवंबर तक नॉमिनेशन होगा. नॉमिनेशन की जांच 11 नवंबर को होगी. 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 19 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक वोटिंग होगी. 19 नवंबर को ही 4:00 से काउंटिंग होगी और देर रात तक नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे.

18 अक्टूबर को एकेडमिक काउंसिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि पीयू छात्र संघ का मतदान 19 नवंबर को होगा.

तीन साल बाद कैंपस में चुनाव की घोषणा हुई है. इससे पहले सात दिसंबर 2019 को छात्र संघ चुनाव हुआ था. कुलपति ने कहा कि, "कोविड-19 के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ था. कोविड-19 समाप्त होने के बाद चुनाव की घोषणा हुई है. इस बार भी सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष समेत कुल पांच पदों पर चुनाव होंगे. वहीं, हर एक हजार छात्र पर एक कॉलेज काउंसलर या फिर फैकल्टी काउंसलर का भी चुनाव होगा."

कॉलेज काउंसलर और फैकल्टी मिलाकर 32 सीटों पर चुनाव होगा. छात्र 10 रुपये देकर तीन से पांच नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म डीएसडब्ल्यू ऑफिस से खरीद सकेंगे. इसे सात, नौ और 10 नवंबर की शाम तीन बजे तक सीनेट हॉल में जमा करा सकेंगे. इसके बाद 11 नवंबर को 11 बजे से स्क्रूटनी होगी.

उम्मीदवारों की लिस्ट 11 नवंबर शाम पांच बजे जारी की जाएगी. वहीं, 12 नवंबर शाम 3:30 बजे तक ग्रीवांस रिड्रेसल सेल की बैठक होगी. सेल से असंतुष्ट रहने पर उम्मीदवार कुलपति ऑफिस में 12 नवंबर की शाम छह बजे तक ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

उम्मीदवारों की फाइनल सूची 14 नवंबर शाम छह से सात बजे के बीच जारी कर दी जाएगी. 14 नवंबर शाम 3:30 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. 19 नवंबर को आठ से दो बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग के तुरंत बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. छात्रों को कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करना होगा. संवाददाता सम्मेलन में रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. अनिल कुमार, छात्र संघ चुनाव के अधिकारी प्रो खगेंद्र कुमार, एडवाइजर प्रो बिरेंद्र प्रसाद, डॉ सुहेली मेहता मौजूद थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

24 हजार से अधिक मतदाता हैं शामिल

प्रोफेसर अनिल कुमार ने कहा कि, " पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों, संस्थानों, पीजी विभागों और पीएचडी/डी लिट की वोटर लिस्ट मंगलवार 18 अक्टूबर को जारी कर दी गयी है. वोटर लिस्ट पर 20 से 21 अक्तूबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. इसमें नाम जुड़ना व नाम सुधरवा सकते हैं. फाइनल वोटर लिस्ट 22 अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी. इस बार पटना यूनिवर्सिटी में 24 हजार से ज्यादा वोटर मतदाता सूची में शामिल हैं. अभी तक 23,991 वोटर लिस्ट की डिटेल पीयू को मिली है."

इस बार नॉमिनेशन फॉर्म के साथ देनी होगी मार्कशीट भी

पिछली गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए इस बार स्टूडेंट्स को नॉमिनेशन फॉर्म लेने के लिए मार्कशीट भी जमा करनी होगी. मार्कशीट खुद का हस्ताक्षर करके देनी होगी. इस बार चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ खगेंद्र कुमार को बनाया गया है. उन्हें ही एडवाइजरी इलेक्शन ऑफिसर भी बनाया गया है. नॉमिनेशन फॉर्म 10 रूपए देकर प्राप्त किया जाएगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को आइकार्ड भी साथ लाना होगा. परिनियम में जो उम्र सीमा होगी, उसी के मुताबिक स्टूडेंट्स चुनाव लड़ सकते हैं.

गड़बड़ी करने पर रद्द होगा नामांकन

चुनावों में दीवारों को गंदा करने व प्रिंटेड मैटेरियल को यूज करने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. इसके सिवा सामूहिक भोज नहीं कर सकते हैं. छात्रों को नसीहत दी गयी है कि वे किसी भी तरह से आचार संहिता का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए वे ही जिम्मेदार होंगे. पांच हजार रुपये से ज्यादा खर्च नहीं करना होगा. आपराधिक घटनाओं में किसी तरह शामिल होने पर चार्ज शीट में नाम होने या यूनिवर्सिटी से दंडित होने वाले छात्रों का नॉमिनेशन रद्द कर दिया जाएगा .

प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी

छात्रों के बीच एक प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन भी चुनाव से पहले 17 नवंबर को कराया जाएगा. अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों को डिबेट शुरू होने से पांच मिनट पहले पहुंच जाना होगा. डिबेट पटना कॉलेज में आयोजित होगी. लेट रहने पर डिबेट से प्रत्याशियों को बाहर कर दिया जाएगा. प्रत्यार्शियों को अपनी बात कहने का पूरा मौका दिया जाएगा. इसके अलावा चुनाव में किसी तरह से भी छात्रों को परेशानी नहीं उठाना पड़े इसका भी ध्यान रखा जायेगा.

इन पदों के लिए होंगे चुनाव

पटना यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा. हर कॉलेज में हर एक हजार छात्रों पर एक कॉलेज काउंसलर का चुनाव होगा. कॉमर्स, लॉ व एजुकेशन फैकल्टी मिलाकर एक काउंसलर, साइंस से एक हजार छात्र पर एक कॉमन काउंसलर, मानविकी से एक हजार छात्र पर एक कॉमन काउंसलर, सोशल साइंस से एक हजार छात्रों पर एक कॉमन काउंसलर का चुनाव होगा. एक हजार से एक छात्र भी ज्यादा होने पर कॉलेज काउंसलर के पद दो हो जाएंगे.

छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. खासकर छात्र संगठनों ने चुनाव की घोषणा होते ही बैठक भी शुरू कर दी है.

यह होगी चुनाव की रूपरेखा

चुनाव लड़ने के लिए आयु 22 वर्ष होना चाहिए. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल, स्पोर्ट्स व कल्चर सेक्रेटरी के साथ कॉलेजों, पीजी व संकायों में एग्जीक्यूटिव सदस्य का चुनाव होगा. प्रत्याशी बनने की योग्यता ग्रेजुएशन लेवल के लिए 22 वर्ष, पीजी के लिए 25 वर्ष व पीएचडी के लिए 28 वर्ष है.

यूनिवर्सिटी चुनाव के नियम

  • प्रत्याशी के लिए कक्षाओं में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी.

  • आपराधिक रिकॉर्ड, मुकदमा, सजा या अनुशासनात्मक कार्यवाही वाले छात्र-छात्रा प्रत्याशी नहीं बनेंगे.

  • प्रत्याशी विवि या कॉलेज का नियमित छात्र होगा. किसी एक विषय में फेल छात्र चुनाव नहीं लड़ेंगे. डीडीई के स्टूडेंट्स चुनाव नहीं लड़ेंगे.

  • चुनाव में अधिकतम एक प्रत्याशी पांच हजार रुपये खर्च कर सकेगा.

  • व्यय या दूसरे नियमों के उल्लंघन पर उम्मीदवारी निरस्त हो सकेगी.

  • प्रिंटेड पोस्टर, पंपलेट या प्रचार सामग्री के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी.

  • प्रचार के लिए लाउडस्पीकर, वाहन एवं जानवरों के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT