Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीलीभीत में 2 बहनों की मौत:घरवालों का आरोप-पुलिस हमें फंसा रही है 

पीलीभीत में 2 बहनों की मौत:घरवालों का आरोप-पुलिस हमें फंसा रही है 

यूपी के पीलीभीत में दो सगी बहनों की मौत से इलाके में हंगामा मचा है.

अभय कुमार सिंह
राज्य
Updated:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

यूपी के पीलीभीत में दो सगी बहनों की मौत से इलाके में हंगामा मचा है. जहां एक तरफ पुलिस हॉरर कीलिंग की आशंका जता रही है, वहीं लड़की के घरवाले पुलिस पर ही दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं. उनके घरवालों का कहना है, घटना के बाद पुलिस उनको थाने ले गई और वहां पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और धमकाया.

घरवालों का आरोप है कि पुलिस लगातार दवाव बना रही कि घटना की जिम्मेदारी खुद ले. उनका कहना है कि पुलिस परिवार के लोगों को लगातार धमका रही हैं. परिवार के किसी सदस्य का कोई मतलब नहीं है. पुलिस जबरन दबाब बना रही है .

बता दें कि कासिमपुर गांव के पास सोनी ब्रिक फील्ड में दोनों युवतियां अपनी मां भाई के साथ ईट भट्टे पर काम करने आई थी. जिसके बाद एक युवती का शव पेड़ लटकता मिला तो वही दूसरी युवती का शव जमीन पर पड़ा मिला और शव के पास से भट्टे पर तैनात मुनीम का मोबाइल भी बरामद हुआ, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की,

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हालांकि पीएम से पहले पुलिस आत्महत्या मान रही थी, लेकिन रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई . उधर हत्या की पुष्टि होने के बाद मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस का कहना है प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या की बात सामने आ रही है. दोनों मृतकों के घरवालों की भूमिका भी संदिग्ध है,

देर रात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में दोनों लड़कियों का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा . एसपी जयप्रकाश का कहना है दोनों सगी बहनों की हत्या के पीछे परिवार के लोगों की भूमिका भी संदिग्ध है. पुलिस को पूछताछ में ऐसे कई प्वाइंट निकलकर आये हैं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर ही है कि कहीं घरवालों का तो कोई भूमिका नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं एक मृतक युवती के शव के पास भट्टे पर काम कर रहे मुनीम का मोबाइल बरामद हुआ है , उससे भी पूछताछ की जा रही है. दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि के मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Mar 2021,12:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT