advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में छह महीने से भी कम समय में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि धन सिंह रावत और सतपाल महराज का नाम नए मुख्यमंत्री के लिए सबसे आगे चल रहा है. रावत के हटाए जाने पर विपक्ष ने भी हमला बोला है.
वहीं कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा उत्तराखंड में BJP की लापरवाही और न समझी का परिणाम है कि आज मात्र 6 महीने के अतंराल के बाद बीजेपी को अपना दूसरा मुख्यमंत्री बदलने पर मज़बूर होना पड़ा. आज से साढ़े 4 साल पहले उत्तराखंड एक खुशहाल प्रदेश था,उस समय यहां बेरोजगारी का दर 1.5% था लेकिन आज 11% है.
ये भी पढ़ें-'तीरथ यात्रा' खत्म होने के मायने, रावत नाम की गलती किसकी थी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)