Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटो ड्राइवर की बेटी ने किया कमाल, उत्तराखंड PCS-J में किया टॉप

ऑटो ड्राइवर की बेटी ने किया कमाल, उत्तराखंड PCS-J में किया टॉप

रिजल्ट के बाद पूनम ने कहा, ‘बेटियों को पढ़ने का मौका मिले’

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
अपने पिता के साथ पीसीएस जे में टॉप करने वाली पूनम टोडी
i
अपने पिता के साथ पीसीएस जे में टॉप करने वाली पूनम टोडी
(फोटोः ANI)

advertisement

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित न्यायिक परीक्षा में देहरादून की पूनम टोडी ने टॉप किया है. ऑटो ड्राइवर की बेटी पूनम ने इस बात को सही साबित किया है कि सफलता किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती. कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करने बावजूद कड़ी लगन और मेहनत के दम उन्होंने ये कामयाबी हासिल की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘बेटियो को पढ़ने का मौका मिले’

सफलता हासिल करने के बाद पूनम ने कहा कि अगर बेटियों को पढ़ने का मौका मिला तो वो काफी आगे जा सकती है. उन्होंने कहा कि मैं सभी माता-पिता से ये निवेदन करूंगी कि वे अपनी बेटियों को पढ़ाए, उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें. अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा,-

“मैंने इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत की. मेरे पिता ने हर कदम पर मेरी मदद की. मेरे पिता पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं. हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. बावजूद इसके उन्होंने कभी भी मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी.”

पूनम का कहना है कि अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने सफलता हासिल कर ली है. और अब उनका मकसद है कि वो सभी को न्याय दिलाए. उन्होंने कहा कि वे अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करेंगी.

सफलता से माता-पिता काफी खुश

पूनम की मां उनकी इस सफलता से फुले नहीं समा रही हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं चाहती हूं कि हर मां को ऐसी बेटी हो. वहीं पूनम के पिता अशोक टोडी ने कहा, मेरी बेटी ने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की. मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरी चाहत है कि हर पेरेंट्स को ऐसी बेटियां हो जो उनका नाम रोशन करें.

केवल 8 लोगों का हुआ है चयन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन 2016 के आठ पदों की भर्ती प्रक्रिया 15 मार्च 2017 को शुरू की गई थी. 27 अगस्त 2017 को प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी. और बाद में 30 नवंबर को मुख्य परीक्षा हुई थी. जिसमें 83 आवेदक सफल हुए थे. इंटरव्यू के बाद 8 आवेदकों का चयन अंतिम रूप से किया गया है. जिसमें उत्तराखंड के सात और उत्तर प्रदेश के एक अभ्यर्थी हैं.

ये भी पढ़ें- अवनि चतुर्वेदी फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT