advertisement
कश्मीर घाटी में 14 अक्टूबर को 72 दिनों की पाबंदी के बाद सभी नेटवर्क पर पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. इस तरह घाटी में 14 अक्टूबर की दोपहर से करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन ऑपरेशनल हो गए हैं.
बता दें कि सरकारी प्रवक्ता और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रोहित कंसल ने 12 अक्टूबर को बताया था सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से बहाल कर दी जाएंगी.
केंद्र सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए घाटी के द्वार खोलने का परामर्श जारी करने के बाद पोस्टपोड मोबाइल सेवाओं को बहाल करने का कदम उठाया गया है.
बता दें कि आर्टिकल 370 को बेअसर करने और जम्मू-कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के ऐलान के बाद से ही घाटी में मोबाइल सेवाएं ठप थीं. 5 अगस्त से इन सेवाओं के ठप होने के बाद 17 अगस्त को आंशिक रूप से लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई थीं और 4 सितंबर को इन्हें पूरी तरह बहाल कर दिया गया था. इसके साथ ही करीब 50,000 लैंडलाइन सेवाएं बहाल हो गई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)