advertisement
मुंबई में पावर ग्रिड फेल होने वजह बिजली गुल हो गई है, बताया जा रहा है कि पूरे मुंबई में बिजली नहीं है. फिलहाल बिजली की दिक्कत खत्म करने की कोशिश की जा रही है. बिजली गुल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सभी बिजली कंपनियों - महावितरण, अडानी, टाटा और बेस्ट ने इस बात की पुष्टि की है, लेकिन बिजली गुल होने की वजह क अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में ग्रिड फेल होने को लेकर राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत और बीएमसी कमिश्नर से बात की और जल्द से जल्द इसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं.
वेस्टर्न रेलवे ऑफिस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है- ‘बिजली फेल होने की वजह से चर्चगेट से बोरिवली के बीच लोकल सेवा प्रभावित है. बिजली की आपूर्ति पूरी होते ही इसे जल्दी सही कर लिया जाएगा.’
वहीं बिजली गुल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मजे भी ले रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)